31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जेेपीएससी-टू : 146 की कॉपियों में बढ़ाये गये अंक, सिर्फ 26 में नहीं

शकील अख्तररांची : जेेपीएससी-टू ( झारखंड लोक सेवा आयोग) के सफल घोषित 172 उम्मीदवारों से सिर्फ 26 की कॉपियों में ही किसी तरह की हेराफेरी नहीं की गयी थी. शेष 146 की कॉपियों में काट-छांट और ओवरराइटिंग कर नंबर बढ़ाये जाने के साक्ष्य मिले हैं. जेपीएससी नियुक्ति घोटाले की जारी जांच के दौरान यह जानकारी […]

शकील अख्तर
रांची :
जेेपीएससी-टू ( झारखंड लोक सेवा आयोग) के सफल घोषित 172 उम्मीदवारों से सिर्फ 26 की कॉपियों में ही किसी तरह की हेराफेरी नहीं की गयी थी. शेष 146 की कॉपियों में काट-छांट और ओवरराइटिंग कर नंबर बढ़ाये जाने के साक्ष्य मिले हैं. जेपीएससी नियुक्ति घोटाले की जारी जांच के दौरान यह जानकारी मिली है. फिलहाल जेपीएससी घोटाले की जांच सीबीआइ कर रही है.
जीपीएससी-2 के सफल घोषित 172 उम्मीदवारों की कॉपियों की जांच में विधि विज्ञान प्रयोगशाला ने सिर्फ 26 में ही किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने की उल्लेख किया है. लिखित परीक्षा के दौरान इनकी कॉपियों के अंदर जितने नंबर लिखे गये हैं, बाहर भी उतने ही नंबर लिखे हैं. किसी भी सवाल के जवाब में दिये गये नंबरों में किसी तरह की काटछांट या ओवरराइटिंग नहीं पायी गयी है. उक्त 26 उम्मीदवारों में सामान्य और सभी प्रकार के आरक्षित वर्ग के शामिल हैं.
दो दर्जन फेल थे, लेकिन हो गये पास
विधि विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा कॉपियों और इंटरव्यू के नंबर से जुड़े कागजात की जांच के बाद दो दर्जन से अधिक उम्मीदवारों के फेल होने की उल्लेख किया गया है. इन उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में नंबर बढ़ा कर सफल घोषित किया गया है.
जांच के दौरान कुछ उम्मीदवारों की कॉपियों के ऊपर ज्यादा नंबर लिखा गया है. जबकि उन कॉपियों के अंदर के नंबरों का जोड़ ऊपर लिखे नंबर से काफी कम है. कुछ कॉपियों पर दो-दो कोड नंबर लिखे गये हैं. जबकि कुछ पर रंगीन स्याही की इस्तेमाल कर पहचान बनाया गया है. कुछ उम्मीदवारों की कॉपियों में किसी सवाल के लिए निर्धारित नंबर से ज्यादा नंबर दिये गये हैं.
इनकी कॉपियों में गड़बड़ी नहीं मिली
नाम लिखित कुल
महेश्वर महतो 749 839
विशाल दीप खलखो 758 821.33
रंजीत लोहरा 731 821
रामा रविदास 753 816.33
शेखर कुमार 674 805.67
सत्यवीर रजक 697 797
विद्यानाथ उरांव 679 794.33
जगमणि टोप्पो 661 785
सज्जन कुमार पांडेय 734 8643.33
ब्रजेश कुमार 806 846.67
मोकिम अहमद 745 845.67
संजय कुजूर 762 843.67
फिरोज अहमद 706 834.33
विकास कुमार 701 834.33
अंजु कुमारी 736 789.33
सारिका तिर्की 739 789
मंगल उरांव 738 788
राजन जॉन जेलेक्सो 717 785.33
उज्जवल मिंज 700 784
उमेशचंद्र दास 660 783.67
मंजू शोभा एक्का 677 737
वीरेंद्र प्रताप सिंह 785 851.67
राहुल जी आनंद 860 911.67
रुक्माकेश मिश्रा 822 888.67
सुुशील कुमार राय 786 884.33
शहंशाह अली खान 740 873.33
  • मामला जेपीएससी द्वितीय के रिजल्ट में गड़बड़ी का
  • कुल 172 अभ्यर्थी हुए थे सफल
  • सिर्फ 26 अभ्यर्थियों की कॉपी में नहीं हुई हेरफेर
  • सीबीआइ कर रही है घोटाले की जांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें