झारखंड में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का चुनाव 19 मई को संतालपरगना क्षेत्र में होना है. यहां तीन सीटों के लिए नेता-कार्यकर्ता दूसरे दलों के गुण-दोष बता कर मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं. एनडीए और महागठबंधन के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. जनता भी प्रत्याशियों का आकलनकरने में जुटी है. अब 19 मई को मतदाता इन प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में लॉक करेंगे़.
महाठगबंधन बना देश को लूटना चाहती है जेएमएम-कांग्रेस : रघुवर
पाकुड़िया : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को पाकुड़िया के यज्ञ मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो और कांग्रेस महागठबंधन बना कर देश को लूटना चाहते हैं. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास के वादे को अक्षरश: पूरा किया. गरीबों को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन, आयुष्मान योजना के तहत सभी को 05 लाख तक की स्वास्थ्य बीमा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी जाति, वर्ग के लोगों को पक्का घर, शौचालय, बिजली देने का काम किया़.
उन्होंने राजमहल क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के 70 सालों तक पंचायत से लेकर संसद तक नामधारी पार्टियों ने शासन किया. परंतु गरीबों को सुविधाएं देने के बजाय उन्हें सिर्फ ठगा गया. झारखंड में 10 वर्षों तक कांग्रेस व झामुमो ने सरकार बनाने और गिराने के नाम पर अरबों-खरबों रुपये लूटे.
एक बेचारे निर्दलीय को सीएम बनाकर इन विकास विरोधियों ने छह हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया. जबकि कांग्रेस के दस साल के कार्यकाल में कोयला, टू-जी, थ्री-जी, फोर-जी जैसे दर्जनों घोटाले हुए.इधर, मुख्यमंत्री ने दुमका लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन के समर्थन में प्रखंड के चितरागड़िया में चुनावी सभा व बड़ा चापुड़िया में चौपाल को संबोधित किया.
महागठबंधन को मिलावटी कहने वाली भाजपा खुद मिलावटी व भ्रष्ट है – हेमंत
रानीश्वर/दलाही/रामगढ़/जामा : जामा विस क्षेत्र के बंदरजोरा पंचायत के फुलजोरा व धावाटांड़ में आयोजित चुनावी सभाओं में हेमंत सोरेन ने कहा कि महागठबंधन को मिलावटी कहने वाली भाजपा खुद मिलावटी व भ्रष्ट है. वह केवल दूसराें के गिरेबां में झांकती है.
कहा कि भाजपा ने आदिवासी व मूलवासियों को जो अपना चेहरा दिखाया है, वह राक्षसी चेहरा है. इसे लेकर यहां की जनता करारा व माकूल जवाब देगी. भाजपा का मुख्य उद्देश्य गरीब आदिवासी मूलवासियों की जमीन को लूटकर पूंजीपतियों को सौंपना है. भाजपा हमेशा आदिवासी व मूलवासी को ठगने का काम करती रही है.
दलाही हाइ स्कूल मैदान में श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा की नीतियों का जो विरोध करता है, उस पर या तो राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज होता है या उसे लाठियां खानी पड़ती है.
उधर, शिकारीपाड़ा विस के लताबुनी में हेमंत ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में जो अत्याचार हुआ, वह आजाद भारत में कभी नहीं हुआ. आज भी आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग पर अत्याचार जारी है. उन्होंने समर्थकों से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने की बात कही. कहा कि भाजपा के शासनकाल में किसान आत्महत्या कर रहे हैं.
इसलिए भाजपा को सत्ता से दूर रखना होगा. भाजपा ने झारखंड के लिए छत्तीसगढ़ के आदमी को मुख्यमंत्री बना दिया. बाहरी आकर सीएनटी-एसपीटी एक्ट के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं. स्थानीयता नीति बदल दी. लगान रसीद काटना बंद कर दिया. जामा में सभा को विधायक सीता सोरेन, सीपीएम नेता सुरेंद्र मोहली ने संबोधित किया़