साइंस के रिजल्ट में नौ फीसदी व कॉमर्स के रिजल्ट में तीन फीसदी की हुई बढ़ोतरी
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मंगलवार की शाम आइएससी व आइकॉम का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार इंटर साइंस (आइएससी) में 57 प्रतिशत और इंटर कॉमर्स (आइकॉम) में 70.44 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किये गये हैं. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बेहतर रिजल्ट रहा. वर्ष 2018 में आइएससी में 48.34 प्रतिशत और आइकॉम में 67.49 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए थे. इस तरह इस वर्ष आइएससी में लगभग नौ प्रतिशत और आइकॉम में लगभग तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने जारी किया. रिजल्ट जारी करते हुए उन्होंने कहा इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में दोनों संकाय का रिजल्ट बेहतर हुआ है. पिछले दो साल की तुलना में इस वर्ष साइंस का रिजल्ट अच्छा है. कॉमर्स का रिजल्ट पिछले तीन वर्ष की तुलना में बेहतर है.
काउंसिल के अध्यक्ष द्वारा जारी रिजल्ट के मुताबिक आइएससी में इस बार 93,298 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 53,186 विद्यार्थी सफल हुए, यानि आइएससी में 40 हजार 112 विद्यार्थी फेल कर गये हैं. 20,447 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी व 30,874 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. 1,841 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. इसी प्रकार आइकॉम में इस बार 34,686 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 24436 विद्यार्थी सफल घोषित किये गये हैं. यानि 10 हजार 250 विद्यार्थी फेल कर गये हैं. आइकॉम में 7,115 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 15,428 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी व 1,886 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं.
परीक्षाफल एक नजर में
आइएससी
शामिल विद्यार्थियों की संख्या – 93298
उत्तीर्ण विद्यार्थी – 53186
अनुत्तीर्ण विद्यार्थी – 40112
प्रथम श्रेणी – 20447
द्वितीय श्रेणी – 30874
तृतीय श्रेणी – 1841
पास – 274
प्रतिशत – 57
आइकॉम
कुल विद्यार्थी शामिल हुए – 34686
उत्तीर्ण विद्यार्थी – 24436
अनुत्तीर्ण विद्यार्थी – 10250
प्रथम श्रेणी – 7115
द्वितीय श्रेणी – 15428
तृतीय श्रेणी – 1886
पास – 07
प्रतिशत – 70.44