Advertisement
मांडर : 50 बार की उठक-बैठक से छात्राओं की हालत बिगड़ी
मांडर : मांडर स्थित संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को सजा के रूप में मिली 50 बार की उठक-बैठक के बाद चार छात्राओं की हालत बिगड़ गयी. आठवीं की इन छात्राओं में से एक रोजा से थी. जो उठक-बैठक के बाद बेहोश हो गयी थी थी. उसके अभिभावक को सूचना देकर स्कूल बुलाया […]
मांडर : मांडर स्थित संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को सजा के रूप में मिली 50 बार की उठक-बैठक के बाद चार छात्राओं की हालत बिगड़ गयी. आठवीं की इन छात्राओं में से एक रोजा से थी. जो उठक-बैठक के बाद बेहोश हो गयी थी थी. उसके अभिभावक को सूचना देकर स्कूल बुलाया गया व उसे वाहन से घर भिजवाया गया. वहीं एक छात्रा के दोनों पैर में सूजन आ गया है. वह दर्द से बेहाल है. उसका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया.
छात्राओं के अनुसार सुबह प्रेयर के बाद वे अपनी कक्षा में बैठी हुई थीं. इसी बीच शिक्षक इबरतुस केरकेट्टा आये. पूछा कि होम वर्क किया है कि नहीं.
इससे इन्कार करने पर उन्होंने चार छात्राओं को 50 बार उठक-बैठक करने का आदेश दिया व वहां से चले गये. जब उठक-बैठक करते चारों छात्राओं की हालत खराब होने लगी, तो उन्हें रेस्ट रूम ले जाया गया. जहां दो छात्राएं कुछ देर बेहोश हो गयीं. उनकी हालत बिगड़ती देख एक शिक्षक संजय ने मोबाइल से इसकी सूचना एक छात्रा के अभिभावक को दी.
उसके बाद वैन लेकर पहुंचे उस अभिभावक ने पहले एक छात्रा को उसके घर पहुंचाया, फिर अपनी बच्ची को ले गये. बाकी दो छात्राएं घर दूर होने के कारण स्कूल में ही रह गयीं. बेहोश हुई एक छात्रा के पिता जुल्फान अंसारी के मुताबिक उन्हें सुबह करीब आठ बजे सूचना दी गयी कि उनकी बेटी की तबीयत खराब हो गयी है. जब वे वैन लेकर स्कूल पहुंचे, तब उन्हें घटना की जानकारी मिली.
इसके बाद वे मामले को लेकर शिक्षक इबरतुस केरकेट्टा से मिले, तो उन्होंने अपनी गलती मानने की जगह सिर्फ इतना कहा कि उन्हें नहीं मालूम था कि छात्रा रोजे से है. इधर एक अन्य छात्रा के पिता रमेश चौरसिया ने कहा कि वे किसी काम से बाहर गये थे. जब लौटे तो स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी. इसलिए वे गुरुवार को स्कूल नहीं जा पाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement