21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी की सुरक्षा कम की गयी

रांची : लोकसभा चुनाव में पुलिस बल की कमी को देखते हुए मुख्य सचिव डीके तिवारी, गृह सचिव एसकेजी रहाटे, डीजीपी डीके पांडेय से लेकर अन्य आइएएस-आइपीएस अधिकारियों की सुरक्षा में कटौती की गयी है. इससे संबंधित आदेश एसएसपी अनीश गुप्ता ने जारी कर दिया है. उन्होंने लिखा है कि चुनाव के छठे चरण में […]

रांची : लोकसभा चुनाव में पुलिस बल की कमी को देखते हुए मुख्य सचिव डीके तिवारी, गृह सचिव एसकेजी रहाटे, डीजीपी डीके पांडेय से लेकर अन्य आइएएस-आइपीएस अधिकारियों की सुरक्षा में कटौती की गयी है.
इससे संबंधित आदेश एसएसपी अनीश गुप्ता ने जारी कर दिया है. उन्होंने लिखा है कि चुनाव के छठे चरण में मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से रांची जिले के विभिन्न अधिकारियों के साथ अंगरक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी को बोकारो और चाईबासा जिले में प्रतिनियुक्ति पर भेजना है.
इसलिए संबंधित अंगरक्षक को पुलिस लाइन में योगदान देने का आदेश दिया जाता है. अगर किसी कर्मी के द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं किया जाता है, तो बिना कारण पूछे चुनाव कार्य में सहयोग नहीं करने के आरोप में उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.
एसएसपी ने अंगरक्षक क्लोज किये जाने से संबंधित जानकारी आइजी एचआर, रांची डीआइजी सहित अन्य पुलिस अधिकारी के पास भेज दी है. इन अधिकारियों के पास से कुल 245 बॉडीगार्ड क्लोज करने का आदेश जारी हुआ है.
इनकी सुरक्षा में की गयी है कटौती :
डीजीपी डीके पांडेय, रिटायर्ड डीजी बीबी प्रधान, एडीजी अनिल पाल्टा, एडीजी अनुराग गुप्ता, एडीजी रेजी डुंगडुंग, एडीजी ए नटराजन, एआइजी जेल दीपक विद्यार्थी, आइजी अभियान आशीष बत्रा, एडीजी तदाशा मिश्रा, आइजी एचआर नवीन कुमार सिंह, आइजी शंभु ठाकुर, डीआइजी साकेत कुमार सिंह, रांची डीआइजी एवी होमकर, डीआइजी पलामू विपुल शुक्ला, एसपी सीबीआइ एस मिश्रा, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी, जैप दो कमांडेंट संजय रंजन सिंह, आइपीएस देवेंद्र ठाकुर, डीआइजी वायरलेस चंद्रशेखर प्रसाद, एसएसपी अभियान, एसपी सीआइडी मनोज रतन चौथे, एएसपी मुख्यालय वन अमित रेणु, एसपी कन्हैया मयूर पटेल, आइजी अरुण कुमार सिंह, एडीजी स्पेशल ब्रांच अजय कुमार सिंह, डीआइजी एसीबी अशीम विक्रांत मिंज, डीआइजी जंगल वारफेयर, एसपी अभियान मो अर्शी, डीआइजी कोल्हान कुलदीप द्विवेदी.
जिन आइएएस और प्रशासनिक अफसरों की सुरक्षा में की गयी है कटौती डीके तिवारी, एसकेजी रहाटे, आरएस पोद्दार, सुनील कुमार वर्णवाल, अरुण कुमार सिंह, एल खियांगते, शहिद अख्तर, केके खंडेलवाल, अजय कुमार सिंह, मनोज कुमार, अविनाश कुमार, अखिलेश सिन्हा, सत्येंद्र सिंह, राजीव अरुण एक्का, जॉन पास्कल लकड़ा, आशिष सिंहमार, अमरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार, वंदना दादेल, हर्ष मंगला, रांची डीसी राम महिमापत रे, पूजा सिंघल, उप विकास आयुक्त रांची, एसडीओ सदर, आइएएस अंजलि यादव, दीपांकर पांडा, राहुल कुमार पुरवार, अराधना पटनायक, हिमानी पांडेय, पीके जाजोरिया, के रवि कुमार, कृपानंद झा, अबू इमरान, बृज मोहन कुमार, सत्येंद्र सिंह, राजेश शर्मा, विजय कुमार सिंह, अरविंद प्रसाद, मनोज कुमार, रमेश घोलप, राहुल शर्मा, एम भजंत्री, एमके वर्णवाल सहित आइएएस और प्रशासनिक अधिकारीजिन अन्य लोगों की सुरक्षा में की गयी कटौतीनंद कुमार प्रजापति, डॉ केशव राव, कुलपति रमेश पांडेय, संजय सेठ, जस्टिस लोकनाथ प्रसाद, यूसी मेहता.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel