Advertisement
रांची :कांके एटीआइ के बूथ नंबर 16 में सबसे कम 29.73% वोटिंग
रांची सीट पर मतों की स्क्रूटनी के बाद जारी किया गया आंकड़ा रांची : रांची संसदीय क्षेत्र में सोमवार को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद यह सामने आया कि एटीआइ में सबसे कम वोट पड़े हैं. एटीआइ कांके के बूथ नंबर 16 में मात्र 29.73 प्रतिशत ही वोट पड़े. जबकि, 62 खिजरी के बूथ […]
रांची सीट पर मतों की स्क्रूटनी के बाद जारी किया गया आंकड़ा
रांची : रांची संसदीय क्षेत्र में सोमवार को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद यह सामने आया कि एटीआइ में सबसे कम वोट पड़े हैं. एटीआइ कांके के बूथ नंबर 16 में मात्र 29.73 प्रतिशत ही वोट पड़े. जबकि, 62 खिजरी के बूथ नंबर 03 में सबसे अधिक 86.02 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. वहीं, खिजरी के बूथ नंबर-6 के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय होचई के कमरा नंबर-1 में कुल मतदाताओं की संख्या 648 रही. इनमें से 570 मतदाताओं ने वोट डाले. यहां वोट का प्रतिशत 84.25 रहा.
जानकारी के अनुसार 63 रांची के कांके रोड के 16 नंबर बूथ के अंतर्गत पुरुषों की संख्या 761 और महिलाओं की संख्या 413 है. इन आंकड़ों को मिलाकर मतदाताओं की संख्या 1174 होती है. इनमें से मात्र 349 मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया. वहीं, 62 खिजरी में बूथ संख्या 03 जो एसपीजी मिशन प्रा विद्यालय मधुकमा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 390 है और महिला मतदाताओं की संख्या 368 है.
यहां कुल मिलाकर 758 मतदाता हैं. इनमें से 652 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया़ यानी, इस बूथ पर 86.02 प्रतिशत मतदान हुए हैं. इसके अलावा 63 रांची के बूथ संख्या 18 के राजकीय मध्य विद्यालय नवीन आरक्षी केंद्र शिवपुरी में कुल 33.62 प्रतिशत मतदान हुए हैं. जबकि, इस बूथ में कुल मतदाताओं की संख्या 702 है. वहीं, बूथ संख्या में 33 के श्रद्धानंद सेवाश्रम मध्य विद्यालय रातू रोड कमरा नंबर-03 में कुल 560 वोट पड़े हैं. इसका प्रतिशत 72.16 है.
यहां मतदाताओं की कुल संख्या 776 है. वहीं, 63 रांची के ही बूथ नंबर 145 के बालकृष्णा उच्च विद्यालय अपर बाजार कमरा नंबर-02 में 71.47 प्रतिशत मतदान हुआ है. बूथ नंबर-145 में मतदाताओं की कुल संख्या 680 थी. कुछ इसी तरह की स्थिति 64 हटिया में भी देखने काे मिली. यहां भी मतदाताओं ने वोट करने को लेकर अपनी रूचि नहीं दिखायी है. हटिया के बूथ नंबर 179 के सरदार पटेल उच्च विद्यालय सेक्टर-2 के कमरा नंबर-6 का है. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 518 रही. इनमें से मात्र 178 मतदाताओं ने वोट डाले. यहां मतदान का प्रतिशत34.36 रहा.
बीएमपी के कमरा नं 4 में 31% वोट
रांची : बूथ नंबर-368 मॉडल मध्य उच्च विद्यालय बीएमपी डोरंडा के पश्चिम भाग के कमरा नंबर चार में कुल मतदाताओं की संख्या 618 थी.
इनमें से मात्र 196 मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया है. यहां मतदान का प्रतिशत 31.72 रहा. इसके अलावा 62 खिजरी के बूथ नंबर 183 के पंचायत भवन टाटीसिल्वे के कमरा नंबर-3 में मतदाताओं की कुल संख्या 585 रही. इनमें से मात्र 242 मतदाताओं ने वोट डाले. यहां 41.37 प्रतिशत वोट पड़े. इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में वोटिंग प्रतिशत में काफी अंतर देखने को मिला.
रांची में 64.40 फीसदी हुआ मतदान
रांची : रांची लोकसभा चुनाव में 64.40 फीसदी मतदान हुआ. 2014 में 63.68 फीसदी मतदान हुआ था. अंतिम गणना के बाद रांची जिला प्रशासन ने यह प्रतिशत जारी किया है. इसके अनुसार ईचागढ़ में 75.93, सिल्ली में 72.32, खिजरी विधानसभा में 67.20 फीसदी मतदान हुआ.
रांची विधानसभा में 54.33, हटिया में 59.44 तथा कांके में 64.45 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों से अधिक महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया. रांची में कुल 64.26 फीसदी पुरुष तथा 64.56 फीसदी महिला मतदाताओं ने मतदान किया. करीब 9.43 फीसदी अन्य लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement