Advertisement
सिल्ली : बैंक में लगी आग, कई सामान राख
सिल्ली : एसबीआइ की पतराहातू शाखा में गुरुवार की शाम आग लग गयी. आग की लपटें जब बाहर निकलने लगी, तब लोगों को इसका पता चला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना हिंंडाल्को व सिल्ली व मुरी थाने को दी. सूचना पाकर पहुंची हिंडाल्को की फायर बिग्रेड टीम ने आग पर काबू पाया. इधर, घटना की […]
सिल्ली : एसबीआइ की पतराहातू शाखा में गुरुवार की शाम आग लग गयी. आग की लपटें जब बाहर निकलने लगी, तब लोगों को इसका पता चला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना हिंंडाल्को व सिल्ली व मुरी थाने को दी. सूचना पाकर पहुंची हिंडाल्को की फायर बिग्रेड टीम ने आग पर काबू पाया.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, सिल्ली थाना प्रभारी वीरेद्र पासवान, मुरी ओपी प्रभारी गुलाम रब्बानी खान, बीडीओ उदय कुमार, सीओ राकेश भूषण सिंह, मुखिया रासबिहारी बड़ाइक समेत कई लोग पहुंचे. अगलगी में कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है. आग बुझाने के समय केवल कैंटीन का ही एक व्यक्ति मौजूद था. इसके अलावे बैंक का कोई भी कर्मचारी नहीं था. बैंक के मैनेजर रात करीब साढ़े आठ बजे बैंक पहुंचे.
बताया जा रहा है कि बैंक परिसर में फायर अलार्म लगे हुए थे. इस वजह से जैसे ही आग लगी, फायर फाइटिंग सिस्टम चालू हो गये. इससे आग काफी हद तक बुझ गयी. हालांकि आग से काउंटर के आसपास के सारे सामान, एसी, पंखे समेत बिजली के उपकरण व कई मशीनें जल गयी.
माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. लोगों ने बताया कि बैंक साढ़े पांच बजे बंद किया गया था. शाखा प्रबंधक एनके दीपक ने बताया कि इलेक्शन के काम से उन्हें कल रांची जाना था. इसलिए वह आज ही रांची के लिए निकल गये थे. रास्ते में घटना की जानकारी मिली. घटना शॉर्ट सर्किट से हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि बैंक में कोई गार्ड नहीं है. रात में बैंक थाने के चौकीदार के भरोसे रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement