Advertisement
मुरी : महिला ने ट्रेन में दिया बच्ची को जन्म
मुरी : पुरी से नयी दिल्ली जा रही नीलांचल एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर-12875) की जेनरल बोगी में सफर कर रही महिला ने शुक्रवार देर रात ट्रेन में ही एक बच्ची को जन्म दिया. मुरी के सहायक चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ जे कच्छप की टीम ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. जानकारी के मुताबिक गौरी देवी (23 वर्ष) […]
मुरी : पुरी से नयी दिल्ली जा रही नीलांचल एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर-12875) की जेनरल बोगी में सफर कर रही महिला ने शुक्रवार देर रात ट्रेन में ही एक बच्ची को जन्म दिया. मुरी के सहायक चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ जे कच्छप की टीम ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया.
जानकारी के मुताबिक गौरी देवी (23 वर्ष) पति भीम चौहान के साथ जलवार स्टेशन से गया जा रही थी. ट्रेन जैसे ही तोरांग स्टेशन पहुंची. महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी. इसकी सूचना ट्रेन के कर्मचारियों को दी गयी.
रांची कार्यालय से यह सूचना मुरी के एसीएमएस डॉ जे कच्छप को मिली. उन्होंने ट्रेन मुरी पहुंचने से पहले ही स्टेशन पर मेडिकल टीम को तैनात कर दिया. ट्रेन जैसे ही मुरी पहुंची, मेडिकल टीम ने जेनरल बोगी में ही कपड़े के सहारे अस्थायी केबिन तैयार कर महिला का प्रसव कराया.
डॉ कच्छप के अनुसार जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. महिला के प्रसव के दौरान ट्रेन करीब 15 मिनट खड़ी रही. मेडिकल टीम में एएनएम मीना सोरेन, ड्रेसर बी मुखी, एम महतो शामिल थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement