13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नौकरी छोड़ने पर विद्युत निगम ने मुआवजा मांगा

रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम में कनीय अभियंता दिलीप प्रजापति ने बीच में ही नौकरी छोड़ दी है. इस पर बिजली वितरण निगम ने कनीय अभियंता से एक लाख रुपये मुआवजा मांगा है. इससे संबंधित नोटिस जारी किया गया है. झारखंड बिजली वितरण निगम के उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा लिखा गया है कि दिलीप […]

रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम में कनीय अभियंता दिलीप प्रजापति ने बीच में ही नौकरी छोड़ दी है. इस पर बिजली वितरण निगम ने कनीय अभियंता से एक लाख रुपये मुआवजा मांगा है. इससे संबंधित नोटिस जारी किया गया है.
झारखंड बिजली वितरण निगम के उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा लिखा गया है कि दिलीप प्रजापति की नियुक्ति निगम के अधिसूचना संख्या 5261 दिनांक 08.10.2011 द्वारा कनीय विद्युत अभियंता के पद पर की गयी थी. नियुक्ति पश्चात श्री प्रजापति का पदस्थापन कनीय विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, नेतरहाट के रूप में की गयी परंतु उन्होंने अपने कार्य पर योगदान नहीं किया एवं बगैर सूचना के स्वेच्छा से निगम की नौकरी छोड़ दी.
जबकि श्री प्रजापति द्वारा निगम में नियुक्ति के समय यह शपथ पत्र समर्पित किया गया है कि यदि वे नियुक्ति के तीन वर्ष के अंदर सेवा से त्याग करते हैं अथवा स्वेच्छा से अनुपस्थित होते हैं तो उन पर प्रशिक्षण के मद में किये गये खर्च के एवज में एक लाख रुपये निगम के खाते में जमा करेंगे. अत : अॉफर अॉफ एप्वाइंटमेंट में निहित शर्तों एवं उनके द्वारा समर्पित शपथ पत्र में निहित शर्तो के अनुरूप उन्हें निगम के खाते में एक लाख रूपये जमा करना अनिवार्य है. जबकि श्री प्रजापति ने यह राशि जमा नहीं की है.
11 अप्रैल को निगम द्वारा सूचना जारी कर श्री प्रजापति को निर्देश दिया गया है कि सूचना के प्रकाशन के 15 दिनों के अंदर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, रांची के खाते में एक लाख रुपये जमा करें. अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें