22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तय रूट से ही निकलेगी सरहुल व रामनवमी शोभायात्रा, भड़काऊ और अश्लील गाना बजाया, तो जब्त होगा डीजे

रांची : सरहुल व रामनवमी को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सरहुल व रामनवमी की शोभायात्राएं निर्धारित रूट से ही निकलें. अन्य रूट से शोभायात्रा निकाले जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बैठक में सभी थाना […]

रांची : सरहुल व रामनवमी को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सरहुल व रामनवमी की शोभायात्राएं निर्धारित रूट से ही निकलें. अन्य रूट से शोभायात्रा निकाले जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

उन्होंने बैठक में सभी थाना प्रभारियों से कहा कि वे सरहुल व रामनवमी से जुड़ी सभी समितियों के साथ बैठक कर रूट के संबंध में लिखित तौर पर ले लें. उन्होंने जुलूस के दौरान भड़काऊ या अश्लील गाने नहीं बजाने की भी हिदायत दी है.
उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारियों से कहा है कि शोभायात्रा को लेकर वे सभी डीजे मालिकों से बांड भी भरवायें. भड़काऊ गाने बजाये गये, तो डीजे सिस्टम जब्त कर लिये जायेंगे और डीजे मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में एसडीओ सदर गरिमा सिंह, एडीएम विधि-व्यवस्था अखलेश कुमार सिन्हा, सिटी एसपी सुजाता वीणापाणि, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर के अलावा सभी डीएसपी व थाना प्रभारी शामिल थे.
शोभायात्रा की वीडियोग्राफी और फोटाेग्राफी भी होगी : उपायुक्त ने सरहुल व रामनवमी की शोभायात्राओं की वीडियोग्राफी भी कराने के निर्देश दिया है. साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टाॅल करने का आदेश दिया है.
उपायुक्त ने कहा कि छह अप्रैल को दोनों त्योहार को लेकर बैठक होगी, जिसमें यह बताया जायेगा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए. ऐसा हुआ, तो कार्रवाई होगी. शोभायात्रा में किसी भी पार्टी का बैनर-पोस्टर या प्रचार-प्रसार नहीं होना चाहिए.
आज शांति समितियों के साथ होगी बैठक, आचार संहिता के बारे में दी जायेगी जानकारी
एसएसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने और शराब बिक्री पर नजर रखने के निर्देश दिये
अनावश्यक विद्युतापूर्ति बाधित नहीं हो
उपायुक्त ने कहा कि आवश्यकतानुसार विद्युत आपूर्ति में कटौती की जाये, लेकिन अनावश्यक रूप से विद्युत आपूर्ति बाधित न हो. इसके अलावा सभी बूचड़खानों की जांच करने के भी निर्देश दिये हैं.
बैठक में उपायुक्त ने शांति समिति का पुनर्गठन कराने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर फ्लैगमार्च होना है, उनकी पहचान पहले ही कर लें और कम से कम 10 जगहों पर फ्लैग मार्च होना चाहिए.
एसएसपी ने दिये विशेष सतर्कता के निर्देश
एसएसपी अनीश गुप्ता ने सरहुल व रामनवमी पर्व के दौरान संवेदनशील सभी रूटों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया है. साथ ही सीसीए नोटिस भी तामिला कराने का आदेश दिया.
एसएसपी ने कहा कि पूर्व में जहां भी कहीं कोई घटना घट चुकी है, उन जगहों पर विशेष सतर्कता बरती जाये. उन्होंने हर अखाड़ा से 10 लोगों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया, जिन्हें अलग कार्यों के दायित्व निर्वहन की जिम्मेदारी सौंपी गयी हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें