Advertisement
रांची : नैक टीम ने एसएस मेमोरियल कॉलेज का किया निरीक्षण
रांची : राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद यानी नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडेशन काउंसिल (नैक) की तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को कांके रोड स्थित सूरज सिंह मेमोरियल कॉलेज का निरीक्षण किया. नैक टीम पहली बार इस कॉलेज के दौरे पर आयी है. टीम के अध्यक्ष गुजरात के दीपेंद्र कुमार पंचौली हैं, जबकि दो अन्य सदस्यों […]
रांची : राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद यानी नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडेशन काउंसिल (नैक) की तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को कांके रोड स्थित सूरज सिंह मेमोरियल कॉलेज का निरीक्षण किया. नैक टीम पहली बार इस कॉलेज के दौरे पर आयी है.
टीम के अध्यक्ष गुजरात के दीपेंद्र कुमार पंचौली हैं, जबकि दो अन्य सदस्यों में मेरठ से सुबोध भटनागर अौर आंध्रप्रदेश से एन नागराजन शामिल हैं. टीम के सदस्यों ने सुबह सबसे पहले कॉलेज की प्राचार्य डॉ शमसुन निहार से भेंट की अौर कॉलेज के प्रजेंटेशन को देखा. इसके बाद सभी सदस्यों ने एक-एक विभाग का निरीक्षण किया. यहां विभागाध्यक्ष व शिक्षकों से मिले. साथ ही पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों से जानकारी हासिल की. सदस्य इसके बाद कॉलेज के पुस्तकालय पहुंचे. विद्यार्थियों के अभिभावकों व पूर्ववर्ती छात्रों से मिल कर कॉलेज की स्थिति व सुधार के संबंध में जानकारी हासिल की.
बाद में कॉलेज के शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों से मिले. उनकी समस्याअों, सुविधाअों व विकास के बारे में बातचीत की. शाम में अतिथियों के सम्मान में कॉलेज के विद्यार्थियों ने आर्यभट्ट सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. अतिथियों के सम्मान में दिये गये भोज में रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हुए.
आज प्राचार्य को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी टीम : टीम के सदस्य गुरुवार को भी कॉलेज पहुंचेंगे. अपनी रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में कॉलेज की प्राचार्य को सौंपेगे. एग्जिट मीटिंग में कॉलेज की स्थिति, सुधार आदि के बारे में अपनी बातें रखेंगे. उल्लेखनीय है कि नये नियम के अनुसार नैक से निरीक्षण कराने व ग्रेडिंग के आधार पर ही अब कॉलेजों को रूसा से अनुदान मिलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement