Advertisement
तोरपा : बालक की मौत, आठ घायल
मृतक व पांच घायल एक ही परिवार के तोरपा : तोरपा साप्ताहिक हाट से उड़ीकेल महुआटोली जा रहे टेंपो के पलट जाने से उस पर सवार आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये. दुर्घटना में डेढ़ साल के बालक आनंद गुड़िया की मौत हो गयी. वह टेंपो के नीच दब गया था. घायलों में […]
मृतक व पांच घायल एक ही परिवार के
तोरपा : तोरपा साप्ताहिक हाट से उड़ीकेल महुआटोली जा रहे टेंपो के पलट जाने से उस पर सवार आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये. दुर्घटना में डेढ़ साल के बालक आनंद गुड़िया की मौत हो गयी. वह टेंपो के नीच दब गया था. घायलों में मृतक आनंद की मां बहालेन गुड़िया (45 वर्ष), उसकी बहन अपलिना गुड़िया (सात वर्ष), भाई निशांत गुड़िया (नौ वर्ष) सहित सिबरिया गुड़िया (60 वर्ष), नूतन गुड़िया (42 वर्ष) शामिल हैं. सभी उड़ीकेल महुआटोली के रहने वाले हैं व एक ही परिवार के बताये जाते हैं.
वहीं इस घटना में खिजुरटोली गांव की बहामनी कोनगाड़ी (60 वर्ष), नेमिता कोनगाड़ी (दो वर्ष), एग्नेस कोनगाड़ी (62 वर्ष) भी घायल हो गये. सभी का इलाज रेफरल अस्पताल तोरपा में किया गया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त सभी टेंपो से उड़ीकेल महुआटोली गांव जा रहे थे. इसी बीच खिजुरटोली मोड़ के समीप टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. घायलों को 108 एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल तोरपा लाया गया. घायलों ने बताया कि टेंपो चालक नशे की हालत में था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement