14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सेवानिवृत्ति के दिन पेंशन का लाभ पाना शिक्षकों का है अधिकार : आरडीडीइ

रांची : सेवानिवृत्ति के दिन ही शिक्षकों को पेंशन व ग्रेज्युटी का लाभ पाने का अधिकार है. सेवानिवृत्ति के बाद भी शिक्षक गुरु ही रहता है. शिक्षक हमेशा सीख देते हैं. सेवानिवृत्ति के बाद भी शिक्षकों को ज्ञान देने का काम बंद नहीं करना चाहिए. उक्त बातें दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल रांची के क्षेत्रीय शिक्षा उप […]

रांची : सेवानिवृत्ति के दिन ही शिक्षकों को पेंशन व ग्रेज्युटी का लाभ पाने का अधिकार है. सेवानिवृत्ति के बाद भी शिक्षक गुरु ही रहता है. शिक्षक हमेशा सीख देते हैं. सेवानिवृत्ति के बाद भी शिक्षकों को ज्ञान देने का काम बंद नहीं करना चाहिए. उक्त बातें दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल रांची के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक (आरडीडीइ) अशोक कुमार शर्मा ने कही.
वे सोमवार को बताैर मुख्य अतिथि प्लस-टू हाइस्कूल बीआइटी मेसरा के सभागार में आयोजित पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम सह शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय रांची की अोर से किया गया था.
झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ व अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने संयुक्त रूप से सहयोग दिया.
आरडीडीइ श्री शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान समय पर नहीं होने के कारण ही कर्मी हाइकोर्ट की शरण में जाते हैं. विलंब के कारण विभाग को कोर्ट की नाराजगी झेलनी पड़ती है. जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत वर्मा व जिला शिक्षा अधीक्षक छठू विजय सिंह ने भी विचार रखे.
विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इससे पूर्व सेवानिवृत्त नाै शिक्षकों के अलावा दो बीइइअो को भी पेंशन, ग्रेज्युटी का लाभ प्रदान किया गया. आरडीडीइ ने सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें