22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बाबा मंदिर ने की रिकॉर्ड 13.71 करोड़ की आमदनी

संजीव मिश्रा देवघर/रांची : बाबा मंदिर को वर्ष 2018-19 में रिकॉर्ड 13.71 करोड़ की आमदनी हुई है. मंदिर प्रशासन ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में हुए आय-व्यय का ब्योरा जारी किया है. मंदिर प्रबंधन के अनुसार, इस वर्ष में कुल आय 13,71,17,434.19 रुपये हुई है, जबकि खर्च 5,92,00,035.25 रुपये हुआ है. किस मद से कितनी हुई […]

संजीव मिश्रा
देवघर/रांची : बाबा मंदिर को वर्ष 2018-19 में रिकॉर्ड 13.71 करोड़ की आमदनी हुई है. मंदिर प्रशासन ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में हुए आय-व्यय का ब्योरा जारी किया है. मंदिर प्रबंधन के अनुसार, इस वर्ष में कुल आय 13,71,17,434.19 रुपये हुई है, जबकि खर्च 5,92,00,035.25 रुपये हुआ है.
किस मद से कितनी हुई आमदनी
बाबा मंदिर का चढ़ावा 73,83,920.00
बाबा मंदिर का रात्रि चढ़ावा 13,75,960.00
अन्य देवी-देवताओं को चढ़ावा 3,60,064.00
बैंक सूद से आय 58,62,100.62
चकाई, हरियांधी व करमाटांड़ से आय 21,500.00
ध्वजा महाल 1,32,138.00
सोने की सिक्का बिक्री 25,38,000.00
चांदी की सिक्का बिक्री 19,52,400.00
जलसार तालाब से 52,070.00
मां पार्वती मंदिर से चढ़ावा 4,141,909.00
पार्वती मंदिर से रात्रि चढ़ावा 2,38,928.00
मठ मतलुक का भाड़ा 3,29,915.00
मंदिर विकास कोष से 1,00,54,389.00
विवाह 425.00
मेखला 3,312.00
अन्य मदों से 2,18,132.00
मनीआर्डर से 62,205.00
ऑनलाइन एचडीएफसी के माध्यम से दान 34,370.00
ऑनलाइन पूजा से 3,13,434.00
ऑनलाइन एसबीआइ के माध्यम से दान 5,57,697.57
फोटोग्राफी 25.00
शीघ्रदर्शनम 8,62,76,400.00
शिवलोक से 52,492.00
भाड़ा से 5,43,044.00
सुविधा केंद्र से 70,000.00
उमा भवन मंदिर संचालन से 57,400.00
वीडियोग्राफी से 3,248.00
मंदिर बक्सा से 1,45,37,956.00
कुल 13,71,17,434.19

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें