रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम का प्रसारण राजधानी में भी किया गया. हरमू के करम चौक स्थित किरण बैंक्वेट हॉल के अतिरिक्त हरेक मंडल में इसका लाइव प्रसारण किया गया.
Advertisement
राजधानी के कार्यकर्ताओं ने भी देखा ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम का प्रसारण राजधानी में भी किया गया. हरमू के करम चौक स्थित किरण बैंक्वेट हॉल के अतिरिक्त हरेक मंडल में इसका लाइव प्रसारण किया गया. मुख्य समारोह का नेतृत्व मनोज मिश्र ने किया. आम जनता ने एलइडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री एवं उनके महासंवाद को लाइव […]
मुख्य समारोह का नेतृत्व मनोज मिश्र ने किया. आम जनता ने एलइडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री एवं उनके महासंवाद को लाइव सुना एवं देखा. इसमें कहा गया कि जो नागरिक जिस भूमिका में है, देश का एक चौकीदार बने. इससे भ्रष्टाचार समाप्त हो जायेगा.
कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सह सांसद समीर उरांव, प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, प्रदेश मंत्री सह विधायक नवीन जायसवाल, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष संजय सेठ, समाज कल्याण बोर्ड उषा पांडेय, विधायक रामकुमार पाहन, विधायक जीतू चरण राम, आरती सिंह, संजय जायसवाल, सत्यनारायण सिंह, केके गुप्ता, राजू सिंह, वरुण साहू, जनार्दन शाह, मंजू चौधरी, सुनीता देवी, प्रकाश साहू, अजय अग्रवाल, मुकेश सिंह, गणेश साहू, देवेंद्र शर्मा, अनिता वर्मा, अरविंद सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement