दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में जल, जंगल व जमीन की बात करने वाले ही झारखंड में जमीन लूटते रहे, वह भी कास्तकारी नियमों का उल्लंघन कर. एक दिन में छह-छह रजिस्ट्री करायी गयी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की बोकारो, दुमका, धनबाद, साहिबगंज में 500 करोड़ की जमीन है.
Advertisement
जल, जंगल व जमीन की बात करने वाले ही लूटते रहे जमीन : मुख्यमंत्री
दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में जल, जंगल व जमीन की बात करने वाले ही झारखंड में जमीन लूटते रहे, वह भी कास्तकारी नियमों का उल्लंघन कर. एक दिन में छह-छह रजिस्ट्री करायी गयी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन […]
जनता 2019 के चुनाव में जनादेश के जरिये उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. सरकार की ओर से कार्रवाई न करने के सवाल पर कहा कि वे पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर काम नहीं करते. वे गरीब जनता के लिए काम करने आये हैं. कानून का उल्लंघन करने वाले पर कानून कार्रवाई करेगी.
सीएम ने कहा कि शिबू सोरेन सम्मान के हकदार थे. गुरुजी को जनता ने वह सम्मान दिया था, जिसके लिए जनता को वे धन्यवाद भी देते हैं. लेकिन अब स्थिति ऐसी नहीं है. जनता अब दुमका के लाल सुनील सोरेन का साथ दे. सीएम ने कहा कि निशिकांत ने सांसद के रूप में क्षेत्र के लिए हर तरह से अपनी भूमिका निभायी है.
,कास्तकारी नियमों का उल्लंघन कर एक ही दिन करायी गयी छह-छह रजिस्ट्री
अभी देखते रहिये, और कितने पार्टी में आयेंगे
बाहरी नेताओं को चुनाव लड़ाने व राजद प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी के पार्टी में योगदान को लेकर सीएम रघुवर दास ने कहा कि जो उम्मीदवार हैं, सभी हमारे खिलाड़ी हैं. चुनाव व्यक्ति नहीं, संगठन लड़ता है.
रही बात किसी के शामिल होने की, अभी देखते रहिये और कितने लोग आयेंगे. उन्होंने विधायक ताला मरांडी को लेकर हो रही चर्चाओं पर कहा कि ताला मरांडी विधायक हैं. पार्टी के प्रति समर्पित हैं. पार्टी के लिए वे कार्य कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement