Advertisement
रांची : उपायुक्त ने पंडरा के स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
रांची : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने गुरुवार को पंडरा बाजार स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी अनीश गुप्ता समेत रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रतिनियुक्त सहायक निर्वाचन पदाधिकारी भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने इवीएम के रख-रखाव और सुरक्षा को लेकर […]
रांची : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने गुरुवार को पंडरा बाजार स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी अनीश गुप्ता समेत रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रतिनियुक्त सहायक निर्वाचन पदाधिकारी भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने इवीएम के रख-रखाव और सुरक्षा को लेकर निर्देश दिया. वहीं, मतदान संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टी से बैरिकेडिंग कर इवीएम प्राप्त करने को लेकर भी कई आवश्यक निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि बूथों की संख्या के अनुसार, इवीएम प्राप्त करें. उन्होंने पर्याप्त संख्या में टेबल बना कर मतगणना करने का निर्देश दिया. श्री रे ने मतगणना के लिए भवन और भवनों की संख्या से संबंधित रिपोर्ट तैयार करने की बात कही. उन्होंने पंडरा बाजार समिति तक रिंग रोड के निर्माण कार्य को मई तक पूरा करने का निर्देश दिया है.
एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि स्ट्रांग रूम के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया जायेगा. निरीक्षण के दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन बिहारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, राजेश कुमार बरवार, अखिलेश कुमार सिन्हा, मनोज रंजन, सरोज तिर्की, बीके मिश्रा के अलावा कनीय अभियंता भवन प्रमंडल-1 जयनंदन कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement