रांची : झारखंड लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 29 मार्च को दिल्ली में बुलायी गयी है. इसमें प्रत्याशियों के नाम पर विचार-विमर्श किया जायेगा. चतरा सीट पर प्रत्याशी देने को भी लेकर चर्चा की जायेगी.
महागठबंधन में कांग्रेस को सात सीटें मिली हैं. इसमें से एक सीट चतरा पर राजद ने प्रत्याशी खड़ा कर दिया है. स्क्रीनिंग कमेटी अपनी अनुशंसा कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति से करेगी. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दो अप्रैल को हो सकती है. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, सह प्रभारी उमंग सिंघार व मैनूल हक मौजूद रहेंगे.
