Advertisement
रांची़ : लोकेश के बॉडीगार्ड की राइफल की जांच करायेगी पुलिस
रांची़ : साधना न्यूज चैनल के दफ्तर में व्यवसायी बंधुओं की हुई हत्या मामले में पुलिस लोकेश चौधरी के बॉडीगार्ड धर्मेंद्र तिवारी की राइफल की जांच करायेगी. क्योंकि हत्याकांड में राइफल का प्रयोग हुआ था. मालूम हो कि सोमवार को पुलिस ने भोजपुर के मझिआंव स्थित धर्मेंद्र तिवारी के घर से राइफल बरामद की थी. […]
रांची़ : साधना न्यूज चैनल के दफ्तर में व्यवसायी बंधुओं की हुई हत्या मामले में पुलिस लोकेश चौधरी के बॉडीगार्ड धर्मेंद्र तिवारी की राइफल की जांच करायेगी. क्योंकि हत्याकांड में राइफल का प्रयोग हुआ था.
मालूम हो कि सोमवार को पुलिस ने भोजपुर के मझिआंव स्थित धर्मेंद्र तिवारी के घर से राइफल बरामद की थी. धर्मेंद्र तिवारी भी पूछताछ में इस बात को स्वीकार कर चुका है कि राइफल से दोनों व्यवसायी बंधुओं की हत्या हुई थी. इधर पुलिस लाेकेश चौधरी और एमके सिंह के आवास पर इश्तेहार चिपका कर दोनों को फरार साबित कर चुकी है. पुलिस की तीन टीम लगातार दोनों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल रहा है. हालांकि सूत्राें का कहना है कि पुलिस के बढ़ते दबाव में दोनों सरेंडर भी कर सकते हैं. इधर, पुलिस ने मंगलवार को लोकेश चौधरी और एमके सिंह के बारे में लाेकेश चौधरी के बॉडीगार्ड धर्मेंद्र तिवारी और सुनील सिंह से फिर पूछताछ की. लेकिन लोकेश और एमके सिंह के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दे सके.
क्योंकि उसने बताया कि वह घटना से एक दिन पहले ही ड्यूटी में योगदान दिया था. हत्याकांड के पहले टेबल पर पड़े रुपये और दोनों भाई किस वजह से रुपये लेकर लोकेश के ऑफिस पहुंचे थे, इस बिंदु पर भी पुलिस ने दोनों से पूछताछ की. लेकिन दोनों स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके. हत्याकांड की पुरानी बातों को ही दोहराते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement