28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

स्थानीय नीति के लिए नीयत चाहिए: गिलुवा

रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें श्री सोरेन ने कहा था कि झामुमो की सरकार बनी, तो स्थानीय नीति फिर से परिभाषित करेंगे़ श्री गिलुवा ने कहा कि स्थानीयता की नीति बनाने के लिए नीयत चाहिए, ढोंग नहीं. इसे […]

रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें श्री सोरेन ने कहा था कि झामुमो की सरकार बनी, तो स्थानीय नीति फिर से परिभाषित करेंगे़ श्री गिलुवा ने कहा कि स्थानीयता की नीति बनाने के लिए नीयत चाहिए, ढोंग नहीं.

इसे हेमंत सोरेन को समझना चाहिए़ हेमंत की नीयत साफ रहती, तो अपने ही कार्यकाल में स्थानीय नीति बना लेते़ उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा की सरकार से स्थानीय नीति के नाम पर समर्थन वापस लिया़ लेकिन झामुमो को सिर्फ परिवार की राजनीति बचाने की चिंता है.
राज्य के मुद्दों से उनका कुछ भी लेना-देना नहीं है़ झारखंड के बालू घाटों को मुंबई के व्यापारियों के हाथों नीलाम करनेवालों से स्थानीय सोच की कल्पना नहीं की जा सकती है़ रघुवर सरकार ने स्थानीय नीति और नियोजन नीति लागू करके ऐतिहासिक कार्य किया है़ यह नीति सर्वमान्य व सर्वग्राह्य है़ कहा कि स्थानीय नीति परिभाषित होने के बाद हजारों युवा लाभान्वित हुए है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें