Advertisement
लोस चुनाव :दो दिन के अंदर बूथों का निरीक्षण करें : उपायुक्त
मांडर में हुई समीक्षा बैठक मांडर : डीसी राय महिमापत रे, डीडीसी शशिरंजन व एसएसपी अनीस गुप्ता ने गुरुवार को मांडर मे लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. इसमें लोहरदगा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत मांडर विधानसभा के सभी प्रखंड के प्रशासनिक व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. डीसी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मांडर […]
मांडर में हुई समीक्षा बैठक
मांडर : डीसी राय महिमापत रे, डीडीसी शशिरंजन व एसएसपी अनीस गुप्ता ने गुरुवार को मांडर मे लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. इसमें लोहरदगा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत मांडर विधानसभा के सभी प्रखंड के प्रशासनिक व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. डीसी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मांडर विधानसभा के पांच प्रखंडों के 429 बूथ में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने, वीआइपी, सर्विस व दिव्यांग वोटर की पहचान करने, दिव्यांग वोटरों के लिए मतदान केंद्रों में समुचित व्यवस्था करने, मॉडल तथा वेब कास्टिंग के लिये बूथ को चिह्नित करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
साथ ही मांडर विधानसभा के 54 सेक्टर के दंडाधिकारियों को विशेष रूप से आदेश दिया कि वे दो दिन के अंदर अपने सेक्टर के बूथ का निरीक्षण करें और बूथ की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट जिला को दें. डीसी ने इस दौरान प्रशासन को वैसे व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया, जो मतदाताओं को डरा धमका कर मतदान को प्रभावित करने का कार्य करते हैं.
उन्होंने बूथ तक पहुंच पथ व अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 14वें वित्त की राशि का उपयोग करने का भी निर्देश प्रखंड के पदाधिकारियों को दिया. इस अवसर पर मांडर विधानसभा के एआरओ सहित मांडर, चान्हो, बेड़ो, इटकी व लापुंग प्रखंड के सीओ, बीडीओ, डीएसपी व थाना प्रभारी व सभी सेक्टर के दंडाधिकारी मौजूद थे.
कांके : प्रखंड सभागार में उपायुक्त महिमापत रे व एसएसपी अनीश गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों, बीडीओ व सीओ के साथ बैठक की. मौके पर लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही आदर्श आचार चुनाव संहिता के पालन को लेकर सभी को निर्देश दिया गया.
डीसी ने कहा कि कई बूथों पर किसी खास वर्ग के लोगों को वोट देने से रोका जाता है. दंडाधिकारी ऐसे लोगों की पहचान कर तुरंत इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे. बैठक में प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की सुविधा के लिए पानी, बिजली, शौचालय व फर्नीचर की सुविधा उपलब्ध कराने काे कहा गया. इस अवसर पर उप समाहर्ता मनोज रंजन, डीएसपी अमित रेनू , कांके सीओ अनिल कुमार, बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल आदि मौजूद थे.
पिस्कानगड़ी : गडी प्रखंड सभागार में गुरुवार को लोकसभा चुनाव को लेकर हटिया विधानसभा क्षेत्र के सभी एबीआरओ व सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई.
मौके पर रांची डीसी राय महिमापत रे ने आचार संहिता व चुनाव के मद्देनजर कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने पार्टी का झंडा, बैनर और दीवार लेखन को अविलंब हटाने को कहा. इस अवसर पर मौके पर उपविकास आयुक्त दिब्यांसू झा, नगड़ी बीडीओ अशोक कुमार,सीओ वंदना सेजवलकर, रातू बीडीओ अविनाश पुर्नेंदू, सीओ राजेश कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement