रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा का झूठ महल ध्वस्त हो जायेगा और पूरा देश आगामी 23 मई को लोकतांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन की जीत का जश्न मनायेगा.
आम चुनाव की घोषणा के साथ झूठ परस्त भाजपा के खिलाफ चल रहे अभियान का निर्णायक दौर शुरू हो चुका है. पिछले पांच साल से चल रहे कुशासन से मुक्ति के लिए जनता ने पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि सात चरणों में होनेवाले मतदान के दौरान जनता एक-एक कर झूठ के चक्रव्यूह के सात दरवाजों को भेद डालेगी. झारखंड में सभी 14 सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत तय है.
