21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री श्याम मित्र मंडल के 101 श्याम भक्तों ने की पूजा-अर्चना

रांची : श्री श्याम मित्र मंडल रांची के 101 श्याम भक्तों ने बाबा श्याम की नगरी श्री खाटू धाम के मुख्य मंदिर में निशान अर्पित किया. गाजे-बाजे व बाबा के जयकारा के बीच श्रद्धालुअों ने भगवान से सबकी मंगलकामना व सुख समृद्धि के लिए कामना की. इससे पूर्व सुबह नौ बजे श्रद्धालुओं ने निशान पूजन […]

रांची : श्री श्याम मित्र मंडल रांची के 101 श्याम भक्तों ने बाबा श्याम की नगरी श्री खाटू धाम के मुख्य मंदिर में निशान अर्पित किया. गाजे-बाजे व बाबा के जयकारा के बीच श्रद्धालुअों ने भगवान से सबकी मंगलकामना व सुख समृद्धि के लिए कामना की. इससे पूर्व सुबह नौ बजे श्रद्धालुओं ने निशान पूजन व बाबा की दिव्य ज्योत प्रज्ज्वलित कर भजन संर्कीतन किया.
सभी श्याम भक्तों ने दिन के एक बजे निशान ध्वजा लेकर झूमते गाते हुए रिंगस से अपनी यात्रा प्रारंभ की. सभी श्रद्धालु फलाहार पर ही निशान ध्वजा उठाए हुए थे.
वर्षों से बाबा के दरबार में प्रतिदिन प्रातः और फिर शाम में 31 निशान अर्पित करनेवाली बाबा श्याम की लाडली राजस्थान की आरती दीदी भी मंडल के संग आधे रास्ते तक शोभा यात्रा में शामिल रही. दिन के चार बजे पैदल निशान धारियों को करनी माता में प्रथम विश्राम दिया गया और फलाहार कराया गया.
जत्था में सुरेश सरावगी, राजीव रंजन मितल, श्रवण ढांढनिया, आनंद शर्मा, मनोज खेतान, रतन शर्मा, अन्नपूर्णा सरावगी, अंजू ढांढनिया ,स्वीटी खेतान, मीरा अग्रवाल, विजयश्रीसाबू, निकिता, रोहित, अमित, शैंकी, कुशाग्र, निकुंज, गौरव, उत्कर्ष, मनोज, अंकित सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें