जेसीइआरटी ने अपने पूर्व के निर्देश में किया बदलाव
अब स्कूल अपने स्तर से तैयार करेंगे प्रश्न पत्र
रांची : राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा अब ओएमआर शीट पर नहीं होगी. जेसीइआरटी ने अपने पूर्व के आदेश में बदलाव किया है. जेसीइआरटी द्वारा पूर्व में जारी पत्र में कहा गया था कि कक्षा एक से सात तक की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. इसके लिए प्रश्न पत्र संस्थान द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा.
जेसीइआरटी निदेशक द्वारा छह मार्च को जारी पत्र में पूर्व के आदेश में बदलाव कर दिया गया है. पत्र में कहा गया है कि अब वार्षिक परीक्षा पूर्व की भांति होगी. परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र भी विद्यालय स्तर से तैयार किया जायेगा. इसके लिए विद्यालयों को प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है.
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि स्कूलों काे इस आशय की जानकारी समय रहते उपलब्ध करा दें, ताकि वार्षिक परीक्षा विद्यालयों में समय पर हो सके. परीक्षा के बाद विद्यालय स्तर पर ही उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन व रिपोर्ट कार्ड तैयार करने को कहा गया है. परीक्षा व रिजल्ट प्रकाशन की प्रक्रिया को हर हाल में 31 मार्च तक पूरा करने को कहा गया है. एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा.
कक्षा आठ व नौ का रिजल्ट 31 मार्च तक
आठवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च तक जारी किया जायेगा. जैक ने कक्षा आठ की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया है. जैक द्वारा अंक पत्र दिया जायेगा. कक्षा नौ की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. कक्षा नौ का रिजल्ट भी 31 मार्च तक जारी कर दिया जायेगा.
