14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चान्हो : भाजपा के शासन में तेजी से हो रहा विकास

मॉडल ब्लॉक भवन में एक ही छत के नीचे सभी कार्यालय, भटकना नहीं पड़ेगा : सुदर्शन भगत चान्हो : चान्हो में नवनिर्मित मॉडल ब्लॉक भवन का उद्घाटन सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व स्थानीय विधायक गंगोत्री कुजूर ने किया. समारोह में नीलकंठ सिंह मुंडा ने […]

मॉडल ब्लॉक भवन में एक ही छत के नीचे सभी कार्यालय, भटकना नहीं पड़ेगा : सुदर्शन भगत
चान्हो : चान्हो में नवनिर्मित मॉडल ब्लॉक भवन का उद्घाटन सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व स्थानीय विधायक गंगोत्री कुजूर ने किया. समारोह में नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार होने से तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं. पूर्व की सरकारें सिर्फ अौपचारिकता निभाती थीं.
उन्होंने कहा कि पहले प्रखंडों में बीडीओ व सीओ के बैठने के लिए भी सही से जगह नहीं थी. इसलिए हमलोगों ने राज्य के 264 प्रखंडों में इस सोच के साथ मॉडल ब्लॉक भवन के निर्माण का प्रयास किया है. जिसमें ग्रामीण एक ही छत के नीचे अपना सारा काम करा सकते हैं. केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि मॉडल ब्लॉक भवन बन जाने से एक ही छत के नीचे सभी विभाग के कार्यालय उपलब्ध रहेंगे. लोगों को अपने कार्य के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. गंगोत्री कुजूर ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन प्रखंड वासियों के लिए यह मॉडल ब्लॉक भवन बड़ी सौगात है.
समारोह का संचालन सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने किया. मौके पर झालको के निदेशक राजेंद्र केसरी, बीडीओ संतोष पांडेय, राकेश भगत, सतीश शाह, दीनानाथ मिश्रा, सफीक अंसारी, सोनी तबस्सुम, अरविंद सिंह, भोगेन सोरेन, कृष्ण मोहन कुमार, कैलाश गुप्ता, लवनाथ साही, रमेश प्रसाद, दयानंद सिंह, राहुल रंजन मिश्रा, सतनंद सिंह, विजय कुमार, अमरनाथ कुमार, गोविंद साहू, सुरेश साहू, बबलू गोप सहित अन्य उपस्थित थे.
पंचायत प्रतिनिधियों ने किया उद्घाटन समारोह का बहिष्कार
प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने मॉडल ब्लॉक भवन के उद्घाटन समारोह का सामूहिक बहिष्कार किया. प्रमुख, उपप्रमुख, जिप सदस्य, मुखिया व पंसस कोई भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. उनका कहना था कि ब्लॉक भवन के उद्घाटन की सूचना उन्हें बीडीओ द्वारा विधिवत रूप से नहीं दी गयी. साथ ही उद्घाटन समारोह ऐसे दिन रखा गया जब लोग महाशिवरात्रि को लेकर पूजा-पाठ व धार्मिक कार्यक्रमों में व्यस्त थे.
व्यवस्था को लेकर महिला मंडल की सदस्यों ने जताया विरोध
उद्घाटन समारोह में दूर दराज क्षेत्र से महिला मंडल की महिलाओं को भी बुलाया गया था.12 बजे उद्घाटन के निर्धारित समय को लेकर महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों के साथ 11 बजे से ही समारोह स्थल पर बैठी थीं. जबकि भवन का उद्घाटन अपराह्न करीब सवा तीन बजे हुआ. समारोह में महिलाओं व बच्चों के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गयी थी. जिसके चलते भूख व प्यास से बच्चे रोने लगे. इसे लेकर महिलाओं ने विधायक गंगोत्री के समक्ष अपना विरोध भी जताया. बाद में वहां पहुंचे बीडीओ महिलाओं को महिला मंडल से जुड़े होने की बात कह कर उलटी पट्टी पढ़ाने लगे. जिससे महिलाएं नाराज होकर वहां से चली गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें