10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : शवयात्रा के दौरान हत्या के आरोपियों के घर में लगायी आग, तोड़फोड़ की

हत्या से आक्रोशित लोगों ने रातू रोड मेट्रो गली के पास की सड़क जाम रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर पांच निवासी प्रशांत श्रीवास्तव उर्फ छोटू की रविवार को नाली को लेकर हुए विवाद में हत्या कर दी गयी थी. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ. इसके बाद शव लेकर परिजन घर […]

हत्या से आक्रोशित लोगों ने रातू रोड मेट्रो गली के पास की सड़क जाम
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर पांच निवासी प्रशांत श्रीवास्तव उर्फ छोटू की रविवार को नाली को लेकर हुए विवाद में हत्या कर दी गयी थी. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ. इसके बाद शव लेकर परिजन घर पहुंचे.
शव लेकर हरमू मुक्तिधाम जाने के क्रम में लोगों ने रातू रोड मेट्रो गली के पास रोड जाम कर दिया. इसी दौरान मुहल्ले के कुछ लोगों ने आरोपी बृजकिशोर पांडेय के घर में आग लगा दी, जबकि उसके घर के बगल में रहनेवाले दूसरे आरोपी विनाेद सिंह के घर में तोड़फोड़ की. थोड़ी देर तक रोड जाम रखने के बाद सिटी एसपी व कोतवाली डीएसपी के समझाने के बाद रोड जाम समाप्त हुआ. घटना सोमवार दिन के 2:30 बजे की है़
टंकी के पानी से आग पर काबू पाया गया : गली संकीर्ण होने के कारण फायर ब्रिगेड का कोई भी वाहन घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाया. बाद में बृज किशोर के पड़ोसी के घर की टंकी में पाइप के माध्यम से पानी छिड़क कर आग बुझायी गयी. घटना सोमवार दिन के 2:30 बजे की है.
इधर, सूचना मिलते ही सिटी एसपी सुजाता वीणापाणि, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल, थाना प्रभारी एसएन मंडल घटनास्थल पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया़ घटनास्थल पर टाइगर मोबाइल के जवानों को तैनात कर दिया गया है. प्रशांत श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार हरमू मुक्तिधाम में किया गया़ बड़े भाई रंजीत श्रीवास्तव ने उन्हें मुखाग्नि दी़
जाम के कारण शिव बारात को रोकना पड़ा
रोड जाम होने के कारण श्रीकृष्ण कॉलोनी से निकलने वाली शिव बारात को थोड़ी देर रोकना पड़ा. रोड जाम की सूचना पाकर सिटी एसपी, कोतवाली डीएसपी और सुखदेवनगर व कोतवाली थाना प्रभारी भी वहां पहुंचे. उन्हाेंने लोगों को समझाया. बताया गया कि एक आरोपी पकड़ा गया है. अन्य आरोपी भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. इसके बाद जाम हटाया गया और शिव बारात निकली़
कांके रोड स्थित स्कूल में शिक्षक हैं दोनों आरोपी
जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी बृज किशोर पांडेय व विनोद सिंह कांके रोड स्थित एक स्कूल में शिक्षक है़ं मारपीट और हत्या में शामिल बृज किशोर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य आरोपी बृज किशोर पांडेय का साला अमित पांडेय, उनकी पत्नी और विनोद सिंह फरार हो गये हैं. घटना के बाद से दोनों परिवार के लोग घर छोड़ कर भाग गये है़ं
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel