23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : 29,464 केंद्रों पर होगा मतदान : खयांग्ते

लोस चुनाव. हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर या एसएमएस से मांग सकते हैं सूचना रांची : भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इस बार मतदाताअों, दिव्यांग मतदाताअों, राजनीतिक पार्टियों व उम्मीदवारों के साथ-साथ चुनाव कार्य में लगाये जानेवाले वाहन मालिकों की सुविधा के लिए […]

लोस चुनाव. हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर या एसएमएस से मांग सकते हैं सूचना
रांची : भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इस बार मतदाताअों, दिव्यांग मतदाताअों, राजनीतिक पार्टियों व उम्मीदवारों के साथ-साथ चुनाव कार्य में लगाये जानेवाले वाहन मालिकों की सुविधा के लिए आयोग ने विशेष प्रबंध किया है.
झारखंड के मुख्य चुनाव पदाधिकारी (सीइअो) एल खयांग्ते ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आयोग ने लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की पूरी तैयारी की है. चुनाव के सफल संचालन के लिए राज्य में 29464 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें से 4,404 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में व 25060 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. आैसतन एक मतदान केंद्र पर 899 वोटर वोट डालेंगे.
उन्होंने कहा कि 23 व 24 फरवरी को विशेष कैंप लगाया गया, जिसमें 94,105 लोगों ने फार्म-छह भर कर जमा किया है. पिछले तीन वर्षों से मतदाता सूची की त्रुटियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. 13314 मतदाताअों का नाम रिपीट पाया गया. इसमें से 1107 का नाम हटाया गया है.
4,13,056 नये मतदाताअों को परिचय पत्र (इपिक कार्ड) दे दिया गया है. 77,462 सुगम मतदाता हैं, जिनका विशेष ध्यान रखा जायेगा, ताकि वे मत डाल सकें. मतदान केंद्रों पर मतदाताअों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है. इसमें पर्याप्त रोशनी, पेयजल, शाैचालय, रैंप व शेड की व्यवस्था आदि शामिल है.
72.14 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर बिजली की व्यवस्था है. शेष अन्य केंद्रों पर भी रोशनी है. 95.4 प्रतिशत केंद्रों पर पेयजल, 94.90 प्रतिशत केंद्रों पर शाैचालय, 89.3 प्रतिशत केंद्रों पर शेड की व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि इवीएम व वीवीपैट पर्याप्त संख्या में है. 41,264 कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट 57,496 उपलब्ध है. वहीं वीवीपैट 40,135 (136 प्रतिशत) उपलब्ध है. इवीएम वीवीपैट जागरूकता के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में फरवरी माह के शुरुआत से अभियान चलाया जा रहा है.
20,000 से अधिक गांवों को कवर किया गया है. वीवीपैट टीम एक दिन में पांच-छह गांवों में प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक कर रही है. अब तक 19,70,405 मॉक पोल किया जा चुका है. श्री खयांग्ते ने बताया कि सभी कार्यालयों में वोटर अवेयरनेस फोरम बनाया गया है. कंपनियां सीएसआर के तहत जागरूकता अभियान चलायेंगी. इस बार सोशल मीडिया का उपयोग किया जायेगा. इसके लिए एक एजेंसी से एग्रीमेंट होने की बात कही गयी.
इवीएम की जीपीएस से होगी ट्रैकिंग
चुनाव आयोग ने हेल्पलाइन नंबर-1950 जारी किया है. एडिशनल सीइअो विनय कुमार चाैबे ने बताया कि इस हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी मतदाता मतदाता सूची, मतदान केंद्र आदि से संबंधित सूचना कॉल कर के या एसएमएस द्वारा मांग सकते हैं. अब तक 1749 लोग कॉल कर चुके हैं.
पार्टियों/उम्मीदवारों के लिए सुविधा नामक एप लांच किया जा रहा है. व्हीकल मैनेजमेंट सिस्टम के लिए सुगम एेप रहेगा. 10 प्रतिशत अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र जैसे 3000 केंद्रों पर वेब कॉस्टिंग से प्रसारण किया जायेगा. श्री चाैबे ने कहा कि इवीएम को मतदान केंद्रों तक पहुंंचाने व मतदान केंद्रों से स्ट्रांग रूम ले जाने की जीपीएस से ट्रैकिंग की जायेगी.
चुनाव में गलत कार्यों को रोकने के लिए सी विजिल एप
एडिशनल सीइअो मनीष रंजन ने बताया कि चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए सी विजिल एेप लागू किया गया है. आचार संहिता उल्लंघन जैसे मामले की सूचना मिलने के 100 मिनट के अंदर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. कोई भी व्यक्ति कहीं भी गलत होता देखता है, तो वह फोटो या वीडियो बना कर उसे सी विजिल एेप पर अपलोड कर दे.
जांच में सही पाये जाने के बाद त्वरित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस एेप का ट्रायल जिलों में चल रहा है, जो काफी सफल हो रहा है. श्री रंजन ने बताया कि जो व्यवस्था इस बार मतदान केंद्रों में की जायेगी, उसमें 60 सेकेंड में लगभग तीन वोटर वोट डाल सकेंगे.
मतदाता जागरूकता को लेकर समाहरणालय में बैठक
रांची : मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप कोषांग की ओर से कलेक्ट्रेट सभागार में वोटर अवेयरनेस फोरम (वीएएफ) के गठन के संबंध में बैठक की गयी.
एसडीओ गरिमा सिंह व स्वीप कोषांग की प्रभारी श्वेता वेद ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में वीएएफ का गठन किया जाना है. वीएएफ में संस्थान के प्रमुख चेयरपर्सन होंगे और बाकी कर्मी सदस्य होंगे. वहीं मास्टर ट्रेनर श्याम कुमार, भूपेश प्रसाद श्रीवास्तव और अंजनी कुमार सिन्हा ने वीवीपैट और ईवीएम के बारे में जानकारी दी. मौके पर डीपीआरओ प्रभात शंकर व एडीपीआरओ मो रियाज आलम उपस्थित थे.
सी-विजिल एेप की भी दी गयी जानकारी
लोकसभा में पहली बार सी-विजिल मोबाइल एेप का इस्तेमाल किया जाना है. इसके जरिये आम नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकेंगे.
बैठक में उपस्थित लोगों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से एेप की जानकारी दी गयी. बताया गया कि निर्वाचन की घोषणा की तिथि से एेप कार्य करने लगेगा, जो मतदान के एक दिन बाद तक चलेगा. शिकायत के लिए जागरूक नागरिक को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की एक तस्वीर या अधिक से अधिक दो मिनट का वीडियो रिकाॅर्ड कर इस एप पर भेजना है. सबूत आधारित शिकायत का निस्तारण अधिकतम 100 मिनट में किया जा सकेगा.
राशन डीलर व सखी मंडल करेंगे लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक
राशन डीलर व सखी मंडल के माध्यम से भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जायेगा. इसको लेकर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीएसओ नरेंद्र गुप्ता के द्वारा बैठक की गयी, जिसमें उन्हें सी-विजिल एप व इवीएम-वीवीपैट के बारे में बताया गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel