Advertisement
रांची़ : व्यापार बढ़ाने के लिए विजन की जरूरत
रांची़ : बीएनआइ ने अपनी सफलता की पहली वर्षगांठ पर मेगा इवेंट मेंबर्स सक्सेस डे को करमटोली चौक के निकट स्थित सेलिब्रेशन हॉल में मनाया. मुख्य अतिथि एसपी जैन स्कूल ऑफ ग्लोबल मैनेजमेंट के निदेशक परिमल मर्चेंट ने कहा कि व्यापार को बढ़ाने के लिए विजन और टेक्नोलॉजी की जरूरत है. टेक्नोलॉजी को साथ लेकर […]
रांची़ : बीएनआइ ने अपनी सफलता की पहली वर्षगांठ पर मेगा इवेंट मेंबर्स सक्सेस डे को करमटोली चौक के निकट स्थित सेलिब्रेशन हॉल में मनाया.
मुख्य अतिथि एसपी जैन स्कूल ऑफ ग्लोबल मैनेजमेंट के निदेशक परिमल मर्चेंट ने कहा कि व्यापार को बढ़ाने के लिए विजन और टेक्नोलॉजी की जरूरत है. टेक्नोलॉजी को साथ लेकर चलने की जरूरत है. बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए बड़े-बुजुर्गों से सलाह लें क्योंकि उनके पास जीवन का अनुभव होता है. उनका विजन हमारे विजन से कहीं ऊपर होता हैै, क्योंकि उन्होंने अपना पूरा जीवन व्यापार में लगाया है. बुजुर्ग केवल अपने परिवार के सदस्य नहीं होते हैं, बल्कि पूरे समाज के प्रेरणास्त्रोत होते हैं.
पहले साल में ही 50 करोड़ रुपये का कारोबार : बीएनआइ, रांची के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर अंकित जैन ने कहा कि बीएनआइ, रांची में कुल 196 सदस्य और चार चैप्टर हैं.
सदस्याें ने पहले साल में ही लगभग 50 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. 2019-20 की पहली तिमाही में दो नये चैप्टर बीएनआइ एक्सलेंस और बीएनआइ फोर्ब्स लांच किये जायेंगे. इसके बाद दो और नये चैप्टर लाये जायेंगे. कुल आठ चैप्टर होने के बाद सदस्यों की संख्या लगभग 400 से अधिक हो जायेगी.
बीएनआइ व्यवसाय करने के लिए जरूरी प्रशिक्षण, मैनेजमेंट आदि का प्रशिक्षण देता है. कार्यक्रम में मेक श्रीनिवासन, बीएनआइ (श्रीलंका और तंजानिया) के हेड ऑफ ऑपरेशन केवीटी रमेश, अनंथाराम वारायुर, संजना शाह, आयुष नारसरिया ने भी लोगों को व्यवसाय में सफलता के कई गुर सिखाये. बीएनआइ के कई सदस्यों को सम्मानित किया गया. मौके पर बीएनआइ के कई सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement