Advertisement
बकोरिया कांड : जांच करने सतबरवा पहुंची सीबीआइ
रांची : पलामू के बकोरिया में हुए कथित नक्सली मुठभेड़ की हकीकत जानने के लिए शुक्रवार को दिल्ली सीबीआइ की टीम सतबरवा पहुंची. चार सदस्यीय टीम ने उस स्थल का मुआयना किया, जहां पर मुठभेड़ होने की बात कोबरा और झारखंड पुलिस द्वारा की गयी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ स्थानीय लोगों […]
रांची : पलामू के बकोरिया में हुए कथित नक्सली मुठभेड़ की हकीकत जानने के लिए शुक्रवार को दिल्ली सीबीआइ की टीम सतबरवा पहुंची. चार सदस्यीय टीम ने उस स्थल का मुआयना किया, जहां पर मुठभेड़ होने की बात कोबरा और झारखंड पुलिस द्वारा की गयी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ स्थानीय लोगों से टीम के सदस्यों ने बात भी की.
हालांकि हाइ प्रोफाइल मामला होने के कारण अधिकारी मीडिया से दूरी बनाये हुए हैं.बता दें कि इससे पूर्व इस मामले में सीआइडी के तत्कालीन एडीजी रेजी डुंगडुंग और तत्कालीन पलामू डीआइजी हेमंत सोरेन से सीबीआइ की टीम रांची में पूछताछ कर चुकी है.
अभी अौर भी पुलिस अफसरों से पूछताछ होनी बाकी है. मालूम हो कि झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई बकोरिया मुठभेड़ कांड की जांच कर रही है.हाईकोर्ट ने 22 अक्तूबर, 2018 को इस मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था. इस मुठभेड़ में 12 लोग मारे गए थे. पुलिस मारे गए लोगों के नक्सली होने का दावा कर रही थी.
12 लोगों में सिर्फ एक था नक्सली संगठन से जुड़ा : बकोरिया मुडभेड़ में मारे गए डॉ अनुराग को छोड़ शेष 11 मृतकों का कोई आपराधिक या माओवादी संगठन से जुड़ा रिकॉर्ड पुलिस के पास नहीं था. मृतकों में पांच नाबालिग भी थे, जिन्हें सीआईडी ने जांच में बालिग बताया था. बाद में सबको नक्सली संगठनों से भी जोड़ दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement