रांची : संपूर्ण विश्व आज उग्रवाद, आतंकवाद और पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है. ऐसे परिवेश में ठाकुर अनुकूल चंद्र के विचार काफी प्रासंगिक हैं. ये बातें शुक्रवार को रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय ने समाजशास्त्र विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में कही.
उन्होंने कहा कि अनुकूल चंद्र ने समाज को जागृत करने का काम किया. साथ ही अध्यात्म के माध्यम से युवाओं में चरित्र निर्माण और अनुशासन के भाव को न सिर्फ जागृत किया बल्कि राष्ट्रभक्ति की भावना से काम करने के लिए प्रेरित करने का काम भी किया.

