रांची : संपूर्ण विश्व आज उग्रवाद, आतंकवाद और पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है. ऐसे परिवेश में ठाकुर अनुकूल चंद्र के विचार काफी प्रासंगिक हैं. ये बातें शुक्रवार को रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय ने समाजशास्त्र विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में कही. उन्होंने कहा कि अनुकूल चंद्र ने […]
रांची : संपूर्ण विश्व आज उग्रवाद, आतंकवाद और पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है. ऐसे परिवेश में ठाकुर अनुकूल चंद्र के विचार काफी प्रासंगिक हैं. ये बातें शुक्रवार को रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय ने समाजशास्त्र विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में कही.
उन्होंने कहा कि अनुकूल चंद्र ने समाज को जागृत करने का काम किया. साथ ही अध्यात्म के माध्यम से युवाओं में चरित्र निर्माण और अनुशासन के भाव को न सिर्फ जागृत किया बल्कि राष्ट्रभक्ति की भावना से काम करने के लिए प्रेरित करने का काम भी किया.
स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र चंदन कुमार बोस ने कहा कि ठाकुर अनुकूल चंद्र के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है.इस अवसर पर विवि की प्रोवीसी डॉ कामिनी कुमार, कुलसचिव डॉ एके चौधरी, लखनऊ विवि विभागाध्यक्ष डॉ आर साहू, समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ पीके सिंह, डॉ सुरेंद्र पांडे, डॉ पीके चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे.