8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑटो यूनियन की बैठक में अनुपस्थित रहने पर लगेगा एक सप्ताह का प्रतिबंध

खलारी-पिपरवार आटो यूनियन की एक महत्वपूर्ण बैठक खलारी स्थित यूनियन कार्यालय में आयोजित की गई.

खलारी. खलारी-पिपरवार आटो यूनियन की एक महत्वपूर्ण बैठक खलारी स्थित यूनियन कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष रत्नेशकुमार गुप्ता ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यूनियन अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष के द्वारा यूनियन का एक बैंक खाता खोला जाएगा.यूनियन की आय से संबंधित समस्त राशि इसी बैंक खाते में जमा की जाएगी. आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन से एक सप्ताह पूर्व खर्च का आकलन कर धन संग्रह किया जाएगा. इसके अलावा यूनियन का वनभोज सपही नदी छठ घाट पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में यह भी तय किया गया कि नई गाड़ी की इंट्री फीस 1000 रुपए होगी, जिसे आगामी 10 जनवरी तक जमा करना अनिवार्य होगा. अगली बैठक 30 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है. निर्णय के अनुसार, अगली बैठक के दौरान यदि कोई सदस्य सवारी लेकर चलता हुआ पाया गया तो उस पर एक सप्ताह तक स्टेशन आने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा. इसी क्रम में नियमों के उल्लंघन के आरोप में मुकेश पासवान की गाड़ी पर एक सप्ताह का प्रतिबंध लगाया गया. संचालन इम्तियाज अंसारी ने किया. बैठक में राजकुमार पासवान, अरविंद गिरि, बिटु कुमार, सनी केशरी, देवलाल चौहान, रवींद्र साव, अफजल अंसारी, रमजान, खड़क सिंह, रोहित, प्रेम राम, विनोद लोहार, सूरज चौहान, धर्मेंद्र चौहान, भोला साव, प्रकाश चौहान, रमेश गुप्ता, दीपक, अमित चौहान, श्याम दास, संजय प्रसाद, अशोक कुमार, गुलजार हसन, मनोज लोहार, गोविन्दा चौहान, राजकिशोर गुप्ता, अमोद पासवान, संतोष कुमार, अवधेश पासवान, शिवशंकर साव, अनिल चौहान, प्रमोद कुमार सिंह, संजय, भरत प्रजापति, कृष्णा चौहान, सुनील सिंह, महेश साव सहित बड़ी संख्या में टेंपो व आटो चालक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel