Advertisement
रांची : अपर बाजार की कई सड़कें होंगी वन-वे, प्रयोग सफल रहा, तो अन्य सड़कों पर भी लागू होगा
ट्रैफिक एसपी ने तैयार किया प्रस्ताव, नगर आयुक्त के पास भेजा रांची : राजधानी में अपर बाजार सहित कुछ अन्य सड़कों में जल्द ही वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जायेगी. इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने नगर आयुक्त के पास भेज दिया है. ट्रैफिक एसपी ने नगर आयुक्त को बताया […]
ट्रैफिक एसपी ने तैयार किया प्रस्ताव, नगर आयुक्त के पास भेजा
रांची : राजधानी में अपर बाजार सहित कुछ अन्य सड़कों में जल्द ही वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जायेगी. इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने नगर आयुक्त के पास भेज दिया है.
ट्रैफिक एसपी ने नगर आयुक्त को बताया है कि अपर बाजार सहित कुछ अन्य इलाके में मार्ग संकीर्ण होने के कारण वाहनों का लोड सड़क पर अत्यधिक बढ़ जाता है. इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है और आये दिन आमलोग परेशान होते हैं. ट्रैफिक पुलिस ने नगर निगम की टीम और झारखंड चैंबर के प्रतिनिधियों के साथ कुछ मार्ग को वन-वे करने के लिए चिह्नित किया है. इसलिए अब चिह्नित मार्ग में प्रयोग के तौर पर वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू करने की आवश्यकता है. अगर यह सिस्टम बेहतर तरीके से काम करता है, तो अन्य मार्गों में भी वन-वे सिस्टम लागू किया जा सकता है.
इन मार्गों को वन-वे करने का दिया गया है प्रस्ताव
पुरुलिया रोड से अपर बाजार की ओर जानेवाले वाहन लालजी हिरजी रोड का प्रयोग करते हुए अपर बाजार की ओर जायेंगे. इस मार्ग के अंदर गली से आनेवाले वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.
अपर बाजार, टेलीफोन एक्सचेंज रोड एवं बड़ा तालाब की ओर से मेन रोड की ओर आनेवाले वाहन विष्णु गली रोड का प्रयोग करते हुए मेन रोड आयेंगे. इस मार्ग में मेन रोड से गली में प्रवेश वर्जित रहेगा.
बड़ा तालाब से मेन रोड आनेवाले वाहन राधेश्याम गली का प्रयोग करते हुए मेन रोड आयेंगे. इस मार्ग में मेन रोड से अंदर गली में प्रवेश वर्जित रहेगा.
शहीद चौक से किशोरी यादव चौक की ओर जाने वाले वाहन पुस्तक पथ, गांधी चौक और महावीर चौक होते हुए किशोरी यादव चौक जायेंगे.
मैकी रोड से श्रद्धानंद चौक की ओर जानेवाले वाहन मैकी रोड, महावीर चौक, श्रद्धानंद रोड हुए यूनिवर्सिटी गेट के पास मेन रोड में आयेंगे. इस मार्ग से अपर बाजार जाने के लिए प्रवेश वर्जित रहेगा. अपर बाजार जाने के लिए शहीद चौक से जा पायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement