Advertisement
रांची : रिम्स में फायर फाइटिंग ठंडे बस्ते में फायर सिलिंडर एक्सपायर हो गये
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में आग लगने से बचाव के लिए काेई ठोस व्वस्था नहीं है. रिम्स प्रबंधन भी इस विषय पर गंभीर नहीं है. फायर फाइटिंग से अस्पताल को युक्त करने की फाइल ठंडे बस्ते है ही. वहीं अस्पताल में लगा फायर सिलिंडर भी किसी काम का नहीं है. अस्पताल […]
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में आग लगने से बचाव के लिए काेई ठोस व्वस्था नहीं है. रिम्स प्रबंधन भी इस विषय पर गंभीर नहीं है. फायर फाइटिंग से अस्पताल को युक्त करने की फाइल ठंडे बस्ते है ही. वहीं अस्पताल में लगा फायर सिलिंडर भी किसी काम का नहीं है. अस्पताल के महत्वपूर्ण वार्ड में लगा फायर सिलिंडर एक्सपायर्ड हो गया है, लेकिन प्रबंधन को इसको रीफिल कराने की चिंता तक नहीं है. ऐसे में अगर आगजनी की कोई घटना होती है तो बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.
प्रभात खबर संवाददाता ने सैंपल के तौर पर जब रिम्स के इमरजेंसी व मेडिसिन आइसीयू का जायजा लिया तो फायर सिलिंडर एक्सपायर्ड मिला. 24 जनवरी को फायर सिलिंडर एक्सपार्य हो गया था, लेकिन सिलिंडर की प्रक्रिया नहीं शुरू की गयी. संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछने यही जानकारी मिलती है कि रिफिलिंग की फाइल तैयार कर ली गयी है, शीघ्र ही एजेंसी को आदेश जारी किया जायेगा.
जानकारी के अनुसार रिम्स में करीब 400 से ज्यादा फायर सिलिंडर अस्पताल परिसर में लगाये गये है, जिसको लगाने की जिम्मेदारी दो एजेेंसी को दी गयी है. इधर, फायर फाइटिंग के लिए रिम्स प्रबंधन ने निविदा निकाला था, जिसमें एक एजेंसी ने रूचि दिखायी थी. सिंगल टेंडर होने पर इसे शासी परिषद में रखा गया, जिसपर स्वीकृति भी दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement