Advertisement
झारखंड भर में मनेगा कृमि मुक्ति दिवस
रांची : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक कृपानंद झा ने कुपोषण से बचाव के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी को आवश्यक बताया है. श्री झा मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (सूचना भवन) के सभागार में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस से संबंधित प्रेस सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम में बोल रहे […]
रांची : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक कृपानंद झा ने कुपोषण से बचाव के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी को आवश्यक बताया है.
श्री झा मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (सूचना भवन) के सभागार में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस से संबंधित प्रेस सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पूरे देश में आठ फरवरी को इस अभियान की शुरुआत हो रही है. रांची का अभियान सात फरवरी से केराली स्कूल में शुरू होगा. स्वास्थ्य मंत्री व सचिव इसकी शुरुआत करेंगे.
विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे एक से 19 वर्षीय 1.42 करोड़ बच्चे, किशोर व युवाअों को भी एलबेंडाजॉल की दवा खिलायी जायेगी. श्री झा ने बताया कि इस दवा का किसी भी तरह का प्रतिकूल प्रभाव (साइड इफैक्ट) नहीं होता. मौके पर डॉ अजीत, आइपीआरडी के निदेशक राम लखन प्रसाद गुप्ता, रांची सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement