21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची़ : सरना धर्मावलंबी सात फरवरी को सिरसीता नाले का दर्शन करेंगे

रांची़ : सरना आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों की बैठक हरमू में हुई़ निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी सरना धर्मावलंबी सात फरवरी को सृष्टि स्थल ‘सिरसीता नाले’ दर्शन के लिए जायेंगे़ इस साल भी इसके लिए झारखंड, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, बंगाल, बिहार व अन्य राज्य सहित नेपाल, बांग्लादेश व भूटान से सरना धर्मावलंबी गुमला […]

रांची़ : सरना आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों की बैठक हरमू में हुई़ निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी सरना धर्मावलंबी सात फरवरी को सृष्टि स्थल ‘सिरसीता नाले’ दर्शन के लिए जायेंगे़ इस साल भी इसके लिए झारखंड, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, बंगाल, बिहार व अन्य राज्य सहित नेपाल, बांग्लादेश व भूटान से सरना धर्मावलंबी गुमला जिला स्थित पवित्र धर्म स्थल पहुंचेंगे़ इस यात्रा के लिए बुधवार, छह फरवरी की रात ही गाड़ियां रवाना होंगी़ बृहस्पतिवार की सुबह स्नान के बाद ककड़ो लाता में सामूहिक अनाआद्दी प्रार्थना व प्रवचन से पूजा की शुरुआत होगी़ इसके बाद श्रद्धालु धरम कंडो, ढक्कनी चूआं, गंगला झाईर, धरमकुड़िया आदि स्थलों के दर्शन व पूजा करेंगे़
इस पूजा की अगुवाई सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा सहित सिरसी एवं आसपास के सभी गांव के पहान पूजार करेंगे़ साथ में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के राष्ट्रीय महासचिव मणिलाल केरकेट्टा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीतू उरांव, तपस्वी उरांव, मिटकू भगत, रामकिशुन उरांव, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की, नारायण उरांव, संदीप तिर्की, चंपा कुजूर व अन्य मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें