25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू: हुरहुरी में छापेमारी, प्रतिबंधित मांस के साथ तीन पकड़े गये

रातू् : रातू पुलिस ने रविवार की सुबह हुरहुरी में छापेमारी कर प्रतिबंधित मांस बरामद किया है. बताया जाता है कि हुरहुरी में सिराजुल खान व फैयाज खान के घर में मांस की बिक्री की जा रही थी. सूचना मिलने पर रातू पुलिस उनके घर पहुंची तो देखा कि आंगन में दर्जनों बाइक खड़ी है […]

रातू् : रातू पुलिस ने रविवार की सुबह हुरहुरी में छापेमारी कर प्रतिबंधित मांस बरामद किया है. बताया जाता है कि हुरहुरी में सिराजुल खान व फैयाज खान के घर में मांस की बिक्री की जा रही थी.
सूचना मिलने पर रातू पुलिस उनके घर पहुंची तो देखा कि आंगन में दर्जनों बाइक खड़ी है तथा प्रतिबंधित मांस पड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने सिराजुल खान के साले मिन्हाज अख्तर, रेहान अंसारी व काठीटांड़ के खलील अरशद को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य लोग बाइक छोड़ कर भाग निकले.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मौके से बोलेरो (जेएच 02एम 505), मालवाहक टेंपो (जेएच 01बीपी 5397), बाइक (जेएच 01सीएस 9858, जेएच 01बीजे 9996, जेएच 01सीडब्लू 9754, जेएच 01एएस 7720, जेएच 01ए 4244, जेएच 01बीए 0563) स्कूटी (जेएच 19ए 7916, जेएच 01डीए 6360) सहित दो क्विंटल प्रतिबंधित मांस, भारी मात्रा में हड्डी व चमड़ा के अलावा छह मवेशी, तराजू, दाब व छुरी आदि जब्त किया है.
भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी शकुंतला सुरीन ने मांस को फोरेंसिक जांच के लिए लैब भेज दिया है. इसके बाद शाम में ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर रातू थाना पहुंचे व लोगों से पूछताछ की. मामले को लेकर रातू थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं वाहन मालिकों व अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें