18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : वर्ष 2015-16 में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त रह गये पदों पर फिर शुरू होगी नियुक्ति

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने नियुक्ति को लेकर जारी किया दिशा-निर्देश रांची : राज्य में वर्ष 2015-16 में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में हुई शिक्षक नियुक्ति में रिक्त रह गये पदों पर जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने नियुक्ति […]

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने नियुक्ति को लेकर जारी किया दिशा-निर्देश
रांची : राज्य में वर्ष 2015-16 में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में हुई शिक्षक नियुक्ति में रिक्त रह गये पदों पर जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने नियुक्ति को लेकर सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को दिशा-निर्देश जारी किया है. राज्य में अब गैर पारा कोटि में स्थायी शिक्षक के लिए आवेदन करने वाले पारा शिक्षक अब अपनी कोटि छोड़कर गैर पारा कोटि में भी शिक्षक बन सकेंगे.
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि डीपीइ योग्यताधारी पारा शिक्षक जिस कोटि में आवेदन किये हों, उनका नाम उसी कोटि में शामिल किया जाये. जिन पारा शिक्षकों को पूर्व में गैर पारा में आवेदन के कारण काउंसेलिंग में शामिल होने से वंचित कर दिया गया था, उन्हें आवेदन करने वाले कोटि में ही काउंसेलिंग में शामिल कर लिया जाये.
निदेशालय द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि पूर्व में काउंसेलिंग के लिए चयन होने एवं बुलाने के बाद भी काउंसेलिंग में शामिल नहीं होने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया जाये. निदेशालय ने कहा है कि अगर किसी अभ्यर्थी इस संबंध में न्यायालय का आदेश प्राप्त है एवं निदेशालय स्तर से कोई आदेश दिया गया हो, तो वैसे अभ्यर्थी को काउंसेलिंग में शामिल किया जाये.
मूल प्रमाण पत्र वापस किया जाये
राज्य में वर्ष 2015-16 में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में हुई शिक्षक नियुक्ति में रिक्त रह गये पद पर नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग की जायेगी. जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि पूर्व में काउंसेलिंग में शामिल वैसे अभ्यर्थी जिनका मूल प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा है, उन्हें वापस कर दिया जाये. जिले में पूर्व में हुई अंतिम काउंसेलिंग की तिथि अंकित करते हुए काउंसेलिंग के पश्चात श्रेणीवार अंतिम चयनित अभ्यर्थी का कट ऑफ प्रकाशित करने को कहा गया है.
निदेशालय को एक सप्ताह के अंदर जानकारी देने का निर्देश
सभी जिला शिक्षक अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर सभी जानकारी प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध करा दी जाये. जिला के पोर्टल पर भी सभी सूचना अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015-16 में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के बाद भी लगभग चार हजार पद रक्त रह गये थे. इन रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
पारा शिक्षकों के साथ हुई वार्ता में बनी थी सहमति
राज्य में पारा शिक्षकों के आंदोलन के दौरान सरकार से हुई वार्ता में इस बात पर सहमति बनी थी कि शिक्षक नियुक्ति में रिक्त रह गये पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी. अब स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने वार्ता के अनुरूप नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें