24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : फरवरी के पहले सप्ताह में महागठबंधन की बैठक

सीट शेयरिंग पर हो सकती है बात रांची : विपक्षी दलों के महागठबंधन को लेकर फरवरी के पहले सप्ताह में फिर से बैठक हो सकती है. इसको लेकर झामुमो की ओर तैयारी की जा रही है. हालांकि अभी तक बैठक की तिथि तय नहीं की गयी है. सूत्रों के अनुसार महागठबंधन की इस बैठक में […]

सीट शेयरिंग पर हो सकती है बात
रांची : विपक्षी दलों के महागठबंधन को लेकर फरवरी के पहले सप्ताह में फिर से बैठक हो सकती है. इसको लेकर झामुमो की ओर तैयारी की जा रही है.
हालांकि अभी तक बैठक की तिथि तय नहीं की गयी है. सूत्रों के अनुसार महागठबंधन की इस बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा की जायेगी. पूर्व में महागठबंधन की हुई बैठक में लोकसभा चुनाव कांग्रेस व विधानसभा चुनाव हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लड़ने पर सहमति बनी थी. इसमें 31 जनवरी को सीट शेयरिंग को लेकर घोषणा करने की बात कही गयी थी. हालांकि सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हो सका है. हाल ही में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन व बाबूलाल मरांडी ने दिल्ली में कांग्रेस के नेताओं से बात बातचीत की. इसमें सीट शेयरिंग को लेकर विचार विमर्श होने की बात कही गयी है.
अब महागठबंधन में शामिल दलों के साथ राज्य में सीट शेयरिंग पर चर्चा होनी है. दो फरवरी को दुमका में झामुमो का स्थापना दिवस समारोह आयोजित हो रहा है. इसमें शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन समेत पार्टी के पदाधिकारियों को शामिल होना है. ऐसे में झामुमो के स्थापना दिवस के बाद फरवरी के पहले सप्ताह में महागठबंधन की बैठक बुलाने की तैयारी की जा रही है.
रांची : रांची जिला प्रशासन ज्यादा से ज्यादा लाभुकों तक उज्ज्वला योजना का लाभ पहुंचाने के लिए चार फरवरी से सभी प्रखंडों में विशेष शिविर का आयोजन करेगा. यह शिविर 10 फरवरी तक चलेगा. इसके लिए संबंधित एजेंसी को आवश्यक निर्देश जारी कर दिया गया है. जो लाभुक इस योजना से वंचित हैं, उन्हें इसका लाभ दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार लगभग 45 हजार परिवार ऐसे हैं, जिन्हें उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. इससे संंबंधित आवेदन जिला प्रशासन को प्राप्त हो चुके हैं.
प्रखंडों व अनुभाजन क्षेत्र में भी लगेगा शिविर: यह शिविर ओरमांझी, खलारी, बुढ़मू, चान्हो, मांडर, बेड़ो, लापुंग, इटकी, नगड़ी, रातू, कांके, अनगड़ा, नामकुम, बुंडू, राहे, सिल्ली, सोनाहातू व तमाड़ के प्रखंड कार्यालय में लगेगा. इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में हटिया वार्ड पार्षद कार्यालय, जगन्नाथपुर मैदान, एजी मोड़ वार्ड पार्षद कार्यालय, हरमू मैदान, हिंदपीढ़ी वार्ड पार्षद कार्यालय, कोकर मैदान, हातमा वार्ड पार्षद कार्यालय व रूगड़ीगढ़ा में भी शिविर का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें