Advertisement
रांची : पॉलिटेक्निक छात्रों की छात्रवृत्ति पर किया जायेगा विचार: सीएम
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार पॉलिटेक्निक में पढ़नेवाले छात्रों के स्कॉलरशिप को बढ़ाने पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कमजोर बच्चों को शैक्षणिक स्तर पर सुविधा देने को ध्यान में रखते हुए नियमावली बनायी थी. पर यदि राशि कम हो गयी है तो सरकार गंभीरता से विचार करेगी. […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार पॉलिटेक्निक में पढ़नेवाले छात्रों के स्कॉलरशिप को बढ़ाने पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कमजोर बच्चों को शैक्षणिक स्तर पर सुविधा देने को ध्यान में रखते हुए नियमावली बनायी थी. पर यदि राशि कम हो गयी है तो सरकार गंभीरता से विचार करेगी. उन्होंने यह बात विधायक सीमा देवी द्वारा विधानसभा में उठाये गये सवाल पर कही.
सीमा देवी का सवाल था कि यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा रांची में पहले एसटी, एससी और ओबीसी छात्रों को प्रति वर्ष 50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती थी. पर इसे घटा कर अब 25 हजार कर दिया गया है. इस पर मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि नियमावली के अनुसार ही छात्रवृत्ति दी जा रही है. पहले नियमावली नहीं थी इसलिए 50 हजार रुपये दिये जा रहे थे. इस पर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि क्या मजबूरी है कि गरीब छात्रों की राशि में कटौती की जा रही है.
बड़ों-बड़ों को छूट दी जा रही है. राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि क्या नियमावली पैसा घटाने के लिए बनायी गयी थी. नियमावली में परिवर्तन करें. अब फीस महंगी हो गयी है. 50 हजार से भी अधिक राशि दी जाये. स्टीफन मरांडी ने कहा कि बच्चे फीस के कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement