सीएम इलेवन की टीम 42 रन से बनी विजेता
-अमित मंडल मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर बने
-नवीन जायसवाल बेस्ट बॉलर
खेल संवाददाता 4 रांची.
खेलगांव के मुख्य एथलेटिक्स स्टेडियम में गुरुवार को मैत्री मैच का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम इलेवन की टीम ने रोमांचक मुकाबले में स्पीकर इलेवन की टीम को 42 रनों से पराजित कर विजेता बना. रोशनी में हुए इस मैच में दोनों टीमों ने जम कर अपना खेल दिखाया और गेंद और बल्ले पर अपनी जोर आजमाइश की. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बल्ला चलाकर इस मैत्री मैच का उदघाटन किया. इस मैच में अमित मंडल मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर बने वहीं नवीन जायसवाल बेस्ट बैट्समैन चुने गये.
12 ओवर में सीएम इलेवन ने बनाये 153 रन
मैच की शुरुआत टॉस के साथ हुई और सीएम इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. तीन विकेट पर टीम ने 153 रन बनाये. इसमें विधायक नवीन जायसवाल ने 37, रणधीर सिंह ने 34 और अमित मंडल ने 26 रनों की नाबाद पारी खेली. स्पीकर इलेवन की ओर से इरफान अंसारी व प्रदीप ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में स्पीकर इलेवन की टीम तीन विकेट पर 111 रन ही बना सकी. इसमें विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सबसे अधिक 43 रन बनाये. इनके अलावा प्रदीप यादव ने 29 व इरफान अंसारी ने 20 रनों की पारी खेली. सीएम इलेवन की ओर से अमित मंडल ने दो और रणधीर सिंह ने एक विकेट लिया.
सीएम ने खिचवाई सेल्फी, सीपी सिंह ने की कमेंट्री
इस मैत्री मैच में शामिल होने के लिए सीएम रघुवर दास खेलगांव के एथलेटिक्स स्टेडियम पहुंचे और ट्रैक पर जाकर मैदान का दो चक्कर भी लगाया. इस दौरान अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों के साथ सेल्फी भी खिचवाई. वहीं मंत्री सीपी सिंह ने मैच की कमेंट्री की और विधायक खिलाड़ियों के खेल के बारे में बताया.