रांची : रांची विवि सीनेट में शिक्षकों व कर्मचारियों के प्रतिनिधित्व के लिए 16 व 18 फरवरी को चुनाव निर्धारित है. शांतिपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव के लिए विवि प्रशासन ने विभिन्न कॉलेजों व विभागों के लिए रिटर्निंग अफसर की प्रतिनियुक्ति कर दी है.
इसके तहत जेएन कॉलेज, एसएसएम कॉलेज, आरएलएसवाइ कॉलेज, पीपीके कॉलेज, केसीबी कॉलेज, मांडर कॉलेज, बीएनजे कॉलेज को एक यूनिट माना गया है. इसके रिटर्निंग अफसर संबंधित कॉलेज के प्राचार्य/प्रोफेसर इंचार्ज होंगे. इसी प्रकार 17 स्थायी संबद्धता प्राप्त व अल्पसंख्यक कॉलेज को एक यूनिट मानते हुए पीजी कॉमर्स के प्राध्यापक डॉ एसएनएल दास को रिटर्निंग अफसर बनाया गया है. पीजी विभाग (सोशल साइंस व ह्यूमिनिटिज) को एक यूनिट मानते हुए इसके रिटर्निंग अफसर पीजी जंतुविज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ बी मुखर्जी बनाये गये हैं. साइंस व कॉमर्स पीजी विभाग को एक यूनिट मानते हुए इसके रिटर्निंग अफसर पीजी समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार सिंह बनाये गये हैं. शिक्षकेतर कर्मचारी के चुनाव के लिए विवि मुख्यालय व इसके संबद्ध कार्यालय व 14 अंगीभूत कॉलेज के लिए रिटर्निंग अफसर पीजी जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग के डॉ हरि उरांव को बनाया गया है.
रांची : 16 व 18 फरवरी को होना है चुनाव
31 तक रजिस्ट्रेशन आवेदन जमा करने का निर्देश
रांची विवि में सीनेट में शिक्षक व कर्मचारी प्रतिनिधि के चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार की अध्यक्षता में संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों व कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई. इस दौरान निर्णय लिया गया कि 31 जनवरी 2019 तक सभी संबद्ध कॉलेजों की वोटर लिस्ट कुलसचिव व डीएसडब्ल्यू कार्यालय में दो-दो प्रति में जमा कर देंगे.
डीएसडब्ल्यू ने पूरी वोटिंग प्रक्रिया के बारे में बताया. बताया गया कि 17 संबद्ध कॉलेज एक प्रतिनिधि चुनेंगे, जो सीनेट में उनका प्रतिनिधित्व करेगा. प्रतिकुलपति ने सभी प्राचार्यों को निर्देश दिया कि स्नातक 2018-21 बैच के रजिस्ट्रेशन के लिए सभी अावेदन 31 जनवरी 2019 तक विवि में जमा करा दें.
