मांडर : पुलिस ने एक किशोरी का आपत्तिजनक तस्वीर खींचकर उसे फेसबुक पर वायरल करने के आरोप में शुक्रवार को दो नाबालिगों को अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है. पुलिस के अनुसार मामले को लेकर 29 सितंबर 2018 को मांडर थाना में आइटी एक्ट के तहत प्राथमिकी (कांड संख्या 83/18) दर्ज करायी गयी थी.
प्राथमिकी के बाद तकनीकी अनुसंधान के क्रम में दोनों आरोपियों की पहचान की गयी. दोनों नाबालिग निकले. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी दोस्त हैं. एक ने किशोरी के साथ जबरन आपत्तिजनक हरकत की थी और दूसरे ने मोबाइल से से उसकी तस्वीर ले ली थी. उस तस्वीर के आधार पर ही उन्होंने उस किशोरी को ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी. बाद में बात नहीं मानने पर उन्होंने उसकी आपत्तिजनक तस्वीर को फेसबुक पर वायरल कर दिया था.