10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : एरियर की मांग को ले एचइसी मुख्यालय घेरा

तीन घंटे बंद रहा एचइसी मुख्यालय गेट रांची : एरियर की मांग को लेकर एचइसी सुपरवाइजक एंड एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन के बैनर तले सेवानिवृत्त कर्मियों ने गुरुवार को एचइसी मुख्यालय के घेराव किया. घेराव कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चला. इस दौरान कर्मी लगातार प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. एसोसिएशन के […]

तीन घंटे बंद रहा एचइसी मुख्यालय गेट
रांची : एरियर की मांग को लेकर एचइसी सुपरवाइजक एंड एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन के बैनर तले सेवानिवृत्त कर्मियों ने गुरुवार को एचइसी मुख्यालय के घेराव किया. घेराव कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चला. इस दौरान कर्मी लगातार प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.
एसोसिएशन के महामंत्री योगेंद्र सिंह ने कहा कि प्रबंधन 1997 के वेतन पुनरीक्षण के बकाये एरियर का भुगतान नहीं कर रहा है और एसोसिएशन के साथ वार्ता भी नहीं कर रहा है. इसलिए मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ा.
इसके बाद हटिया डीपीएस के पहले पर एसोसिएशन व प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. बैठक में योगेंद्र सिंह ने एरियर का भुगतान करने की मांग की. इस पर कार्यवाहक सीएमडी एमके सक्सेना ने कहा कि एरियर भुगतान को लेकर भारी उद्योग मंत्रालय से कोई निर्देश नहीं मिला है. निर्देश मिलते ही भुगतान करने की आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. जहां तक जमीन के एवज में राज्य सरकार से मिली राशि की बात है, तो मंत्रालय ने पूर्व में ही विभिन्न मदों में भुगतान करने का निर्देश दिया है.
वहीं, प्रदर्शन कर रहे सेवानिवृत्त कर्मियों को वार्ड-39 के पार्षद वेद प्रकाश सिंह, वार्ड-37 के पार्षद कृष्णमूर्ति सिंह, अनूज, नीरज खलखो, विशाल सिंह, रण विजय सिंह, पीके चौधरी, गौतम सिंह, एसके मिश्रा, राम तपेश्वर सिंह, जगदीश राम, जर्नादन शर्मा, वीवी सिंह ने भी संबोधित किया.
रांची़ : एचइसी में सेंट्रलाइज्ड मार्केटिंग विंग का किया गया उदघाटन
रांची़ : एचइसी मुख्यालय में गुरुवार को सेंट्रलाइज्ड मार्केटिंग विंग का उदघाटन कार्यवाहक सीएमडी एमके सक्सेना ने किया. उन्होंने बताया कि पहले एफएफपी, एचएमबीपी, एचएमटीपी और प्रोजेक्ट के लिए अलग-अलग प्लांट में मार्केटिंग विंग था. अधिकारी कार्यदेश के लिए जब किसी कंपनी में जाते थे, तो वह केवल अपने कार्यक्षेत्र के बारे में बताते थे. इससे एचइसी का समुचित प्रतिनिधित्व नहीं हो पाता है.
अब सेंट्रलाइज्ड होने से पूरा एचइसी का प्रतिनिधित्व होगा. वहीं, एचइसी के निदेशक विपणन सह निदेशक उत्पादन राणा चक्रवर्ती ने कहा कि सेंट्रलाइज्ड मार्केटिंग विंग में रेलवे, स्टील, प्रोजेक्ट, स्टेजिक ग्रुप, माइनिंग, डिफेंस व न्यूक्लियर अलग-अलग कमरे बनाये गये हैं, जहां मार्केटिंग की टीम एक साथ बैठक कार्यादेश के बारे में विचार-विमर्श कर सकेंगे. इससे खर्च भी कम होगा.
उन्होंने कहा कि मार्केटिंग के लिए एक आउटस्टेंडिंग टीम का भी गठन किया गया है, जो विभिन्न कंपनियों में जाकर बकाया की वसूली करेंगे. क्लाइंट सर्विस के लिए अलग से सेल बनाया गया है. इस अवसर पर सीवीओ दीपक कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel