13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में सुपारी लेकर दो हत्या व आठ डकैती की योजना थी रूपेश गैंग की

औरंगाबाद में जेवर दुकान में डकैती करनेवाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार रांची : रांची पुलिस ने औरंगाबाद में एक बड़े जेवर दुकान में डकैती करनेवाले गिरोह के सरगना रूपेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है. उसने पुलिस को बताया कि रांची में उनके गिरोह की सुपारी लेकर दो लोगों की हत्या और कुल आठ डकैती करने […]

औरंगाबाद में जेवर दुकान में डकैती करनेवाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार
रांची : रांची पुलिस ने औरंगाबाद में एक बड़े जेवर दुकान में डकैती करनेवाले गिरोह के सरगना रूपेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है.
उसने पुलिस को बताया कि रांची में उनके गिरोह की सुपारी लेकर दो लोगों की हत्या और कुल आठ डकैती करने की योजना थी. रूपेश की निशानदेही पर गिरोह के राकेश गिरि, राहुल व अशोक यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. रूपेश के गिरोह ने लूट के रुपयाें से स्कॉर्पियो का टॉप मॉडल एस-11 खरीदा है़ गिरोह ने रांची में बैंक लूट सहित कई घटनाओं को अंजाम दिया है. गिरोह के लोगों के पास से 900 ग्राम सोना, कारबाइन, ऑटोमैटिक पिस्टल, तीन कट्टा, 23 गोली, दो लाख पांच हजार रुपये बरामद किये गये.
यह जानकारी एसएसपी अनीश गुप्ता ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को दी़ एसएसपी ने बताया कि औरंगाबाद पुलिस के साथ लालपुर पुलिस संयुक्त रूप से रांची में गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. एसएसपी ने बताया कि रूपेश ट्रेन डकैती में माहिर है. इस गिरोह के लोग काफी चालक है़ं वे मोबाइल का प्रयोग नहीं करते. सभी लोग एक जगह तय कर लेते हैं.
वहीं इनकी मुलाकात होती है़ घटना को अंजाम देने के बाद मिलने की जगह तय की जाती है. रूपेश गिरोह ने रांची के ओरमांझी में वनांचल बैंक लूटकांड, रातू व जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में फायरिंग कर भयादोहन, सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में वर्ष 2011-12 के बीच तीन लूट, गढ़वा में अपराध, शक्तिपुंज में डकैती की घटना को अंजाम दिया है़ रूपेश व गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह, एएसआइ शाह फैजल, उज्जवल कुमार सिंह, आैरंगाबाद के नगर थाना के दारोगा राजेश कुमार व वेकेंटश ओझा शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें