Advertisement
रांची : हाइकोर्ट ने दी 107 सिविल जज के लिए नियुक्ति परीक्षा की अनुमति़ जेपीएससी ने कार्रवाई शुरू की, तीन चरणों में होगी परीक्षा
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा झारखंड न्यायिक सेवा अंतर्गत सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की नियुक्ति परीक्षा लेने के लिए झारखंड उच्च न्यायालय ने अनुमति प्रदान कर दी है. झारखंड लोक सेवा अायोग 107 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित करेगा. मालूम हो कि सिविल जज नियुक्ति परीक्षा के प्रत्येक चरण की […]
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा झारखंड न्यायिक सेवा अंतर्गत सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की नियुक्ति परीक्षा लेने के लिए झारखंड उच्च न्यायालय ने अनुमति प्रदान कर दी है. झारखंड लोक सेवा अायोग 107 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित करेगा.
मालूम हो कि सिविल जज नियुक्ति परीक्षा के प्रत्येक चरण की मॉनीटरिंग झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा की जा रही है. आयोग ने न्यायालय को जानकारी दी थी कि सिविल जज जूनियर डिवीजन नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा चुके हैं.
आयोग ने न्यायालय से अगले चरण के लिए अनुमति मांगी थी. न्यायालय ने अनुमति प्रदान कर दी है. अब आयोग प्रश्न पत्र सहित अन्य कार्रवाई पूरी करेगा.
परीक्षा के लिए 12 हजार उम्मीदवार कर चुके हैं आवेदन, 78 पद अनारक्षित
नियुक्ति परीक्षा तीन चरणों में होगी. पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा (पीटी), दूसरे चरण में लिखित परीक्षा व तीसरे चरण में साक्षात्कार होगा. आयोग ने 24 नवंबर 2018 से 24 दिसंबर 2018 तक योग्य उम्मीदवारों से अॉनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था.
लगभग 12 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. कुल 107 पद में 78 पद अनारक्षित हैं. जबकि एसटी के 17, एससी के पांच, इबीसी के चार, बीसी के तीन पद हैं. पांच अनारक्षित वर्ग से चार तथा किसी भी आरक्षित वर्ग से एक सीट महिला के लिए आरक्षित रखा गया है. खेल के तीन, कम दृष्टि वाले के लिए दो व नि:शक्त के लिए दो सीट आरक्षित रखे गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement