Advertisement
रांची : डोरंडा में बढ़ते अपराध पर जतायी चिंता बड़ा घाघरा में टीओपी बनाने की मांग
रांची : जय आदिवासी केंद्रीय परिषद ने डोरंडा थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर चिंता जतायी है. सोमवार को नगड़ा टोली स्थित सरना भवन में निरंजना हेरेंज टोप्पो व चंदन हलधर पाहन ने कहा कि पिछले दिनों बड़ा घाघरा में अपराधियों व भूमि माफियाओं ने गोलीबारी कर सामू उरांव की हत्या कर दी. वहीं सुरेश […]
रांची : जय आदिवासी केंद्रीय परिषद ने डोरंडा थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर चिंता जतायी है. सोमवार को नगड़ा टोली स्थित सरना भवन में निरंजना हेरेंज टोप्पो व चंदन हलधर पाहन ने कहा कि पिछले दिनों बड़ा घाघरा में अपराधियों व भूमि माफियाओं ने गोलीबारी कर सामू उरांव की हत्या कर दी.
वहीं सुरेश शंकर उरांव को भी गोली मार कर घायल कर दिया. बड़ा घाघरा में अवैध शराब का कारोबार होता है, इस कारण वहां अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है, जो ऐसी घटनाओं को अंजाम देते है़ं ऐसे में आम जनता की सुरक्षा के लिए वहां तत्काल टीओपी बनाना चाहिए.
केंद्रीय परिषद ने मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत व वरीय आरक्षी अधीक्षक को ज्ञापन देकर मांग की है कि सरकार मृतक सोमा उरांव के परिजनों को तत्काल आर्थिक मदद दे़ शातिर अपराधियों व भूमि माफिया की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जाये़ घायल सुरेश शंकर उरांव काे रिम्स में बेहतर सुविधाएं दी जाये. सोमवार को केंद्रीय परिषद के पदाधिकारियों ने रिम्स में भर्ती सुरेश शंकर उरांव की स्थिति का जायजा भी लिया.
परिषद ने सुरेश शंकर उरांव के परिजनों को इलाज में मदद के लिए 5000 रुपये भी दिये़ ज्ञापन देनेवालों में जयंत टोप्पो, मोती कच्छप, पारस लकड़ा, चंदन हलधर पाहन, गीता लकड़ा, सुनील मुंडा, विमल, सन्नी, प्रदीप, बंसत, मुन्ना, सुरेंद्र उरांव व अन्य शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement