रांची : झारखंड की राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित रातू रोड कब्रिस्तान से एक युवती का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि हत्या कर युवती के शव को किसी दूसरे के कब्र में दफन कर दिया गया था. पुलिस ने कब्र से शव निकाल लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यहां चर्चा कर दें कि शनिवार को कब्रिस्तान से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था जिसकी पहचान बाद में अनुराग विश्वकर्मा के रूप में हुई थी. अनुराग की हत्या गला रेत कर की गयी थी और शव को कब्रिस्तान में ही दफन करने की कोशिश की गयी थी. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अनमोल वर्मा उर्फ़ कांटी सहित दो अपराधियों को रविवार शाम गिरफ्तार किया है जबकि एक अभी तक फरार चल रहा है.
पूछताछ में के दौरान अनमोल ने पुलिस को बताया कि अनुराग ने उसके साथ धोखा किया था. जिस लड़की से वह प्यार करता था उसी लड़की को उसने झांसे में ले लिया था. बताया जा रहा है कि इस कारण से अनमोल ने 28 दिसंबर को ही अपनी पूर्व प्रेमिका की हत्या कर शव को दफन कर दिया और बाद में पार्टी के बहाने अनुराग विश्वकर्मा को अनमोल और उसके साथियों ने बुलाया और वही हत्या कर दी.