Advertisement
रांची : बंधु तिर्की एक और मामले में हिरासत में
रांची : पूर्व मंत्री अौर झाविमो नेता बंधु तिर्की को मंगलवार को जगन्नाथपुर थाना में दर्ज कांड संख्या 405/16 दिनांक 23/11/16 से संबंधित मामले में हिरासत में लिया गया है. उनके खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी था, जिसके आलोक में पुलिस ने उन्हें जेएम अनुज कुमार की अदालत में पेश किया. पेशी के बाद बंधु को […]
रांची : पूर्व मंत्री अौर झाविमो नेता बंधु तिर्की को मंगलवार को जगन्नाथपुर थाना में दर्ज कांड संख्या 405/16 दिनांक 23/11/16 से संबंधित मामले में हिरासत में लिया गया है. उनके खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी था, जिसके आलोक में पुलिस ने उन्हें जेएम अनुज कुमार की अदालत में पेश किया. पेशी के बाद बंधु को 22 जनवरी तक के लिए हिरासत में भेजा गया है.
गौरतलब है कि 23 नवंबर 2016 को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान झाविमो द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया था. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, बंधु तिर्की, प्रदीप यादव, रामचंद्र केसरी सहित करीब 1500 अज्ञात लोग शामिल हुए थे. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ दिया़ इस मामले में मजिस्ट्रेट उमेश चंद्र दास ने मामला दर्ज कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement