10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मान्यता के लिए आवेदन देनेवाले स्कूल के बच्चों का आठवीं बोर्ड के लिए होगा पंजीयन

पांच फरवरी को कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा लेने की तैयारी रांची : कक्षा आठ की बाेर्ड परीक्षा पांच फरवरी को हो सकती है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी शुरू की दी है. परीक्षा को लेकर पंजीयन शुरू है. पंजीयन 11 जनवरी तक होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर […]

पांच फरवरी को कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा लेने की तैयारी
रांची : कक्षा आठ की बाेर्ड परीक्षा पांच फरवरी को हो सकती है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी शुरू की दी है. परीक्षा को लेकर पंजीयन शुरू है.
पंजीयन 11 जनवरी तक होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. वैसे स्कूलों के विद्यार्थियों को भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी जो विद्यालय मान्यता प्राप्त नहीं हैं, पर शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत मान्यता के लिए आवेदन जमा किया है.
वैसे विद्यालय जिनके मान्यता का प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है उन विद्यालयों के विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा वर्ष 2019 से कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है.
आठवीं बोर्ड की परीक्षा के लिए केंद्र का निर्धारण जिला स्तर पर किया जायेगा. परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए जिला स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जायेगी. कमेटी के सदस्य सचिव जिला शिक्षा अधीक्षक होंगे. जिला के वरीय अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मनोनीत तीन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठन के एक प्रतिनिधि कमेटी के सदस्य होंगे. परीक्षाफल मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किया जायेगा.
कक्षा नौ के विद्यार्थियों का भी होगा पंजीयन
कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का भी पंजीयन किया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा कक्षा नौ की पंजीयन की तिथि की घोषणा एक-दो दिनों में कर दी जायेगी. कक्षा नौ का पंजीयन ऑनलाइन होगा. इसके लिए शुल्क भी लिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि राज्य में अब तक कक्षा नौ के विद्यार्थियों का पंजीयन नहीं होता था.
मैट्रिक-इंटर के केंद्रों पर होगी परीक्षा
जानकारी के मुताबिक कक्षा नौ व 11वीं की बोर्ड परीक्षा मैट्रिक व इंटर के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ली जायेगी. कक्षा नौ व 11वीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
अब विधानसभा के सामने धरना देंगे पारा शिक्षक
रांची़ सरकार से वार्ता विफल होने के बाद अब पारा शिक्षकों ने आंदोलन के अगले चरण की तैयारी शुरू कर दी है. आंदोलन के अगले चरण में विधानसभा सत्र के दौरान राज्य के पारा शिक्षक जिला वार विधानसभा के समक्ष धरना देंगे. एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के संजय दुबे ने बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं
आंदोलन जारी रहेगा. सभी जिलाें के शिक्षक 17 जनवरी से जिलावार धरना देंगे. बताया कि जब तक विधानसभा सत्र चलेगा, तब तक धरना देंगे. राज्य के पारा शिक्षक 16 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इससे लगभग दस हजार विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित है.
मालूम हो कि सरकार की ओर से पारा शिक्षकों को छत्तीसगढ़ की तर्ज पर वेतनमान देने के लिए नियमावली बनाने, पारा शिक्षकों के मानदेय में अधिकतम 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी, आंदोलन के दौरान पारा शिक्षकों पर की गयी कार्रवाई वापस लेने, प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग कराने ,आंदोलन के दौरान जिन पारा शिक्षकों की मौत हुई उनके परिजन को एक-एक लाख रुपये देने का आश्वासन दिया गया है.
जबकि पारा शिक्षक छत्तीसगढ़ की तर्ज पर वेतनमान देने तक पैब की अनुशंसा के अनुरूप 18 हजार, 20 हजार व 22 हजार रुपये मानदेय देने, आंदोलन के दौरान जिन पारा शिक्षकों की मौत हुई उनके परिजन को दस-दस लाख रुपये व परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की मांग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें